कल की बड़ी खबर कैबिनेट की बैठक में उज्जवला सिलेंडर से जुड़ी रही। सरकार ने कहा है कि उज्जवला योजना के तहत मिल रहे सब्सिडाइज्ड सिलेंडर पर 300 रुपए की सब्सिडी जारी रहेगी। इसका मतलब उपभोक्ताओं को बाजार के दाम से 300 रुपए कम में सिलेंडर मिलेगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड चैटबॉट ChatGPT अब बच्चों को सुसाइड नोट्स लिखने में मदद कर रहा है। वहीं, चैटजीपीडी बनाने वाले सैम ऑल्टमैन ने कहा है कि मुझे AI परमाणु बम जितना खतरनाक लग रहा है। इधर, सोने का दाम 703 रुपए बढ़कर 1,01,406 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। यह इसका नया ऑलटाइम हाई है। केंद्रीय मंत्री गड़करी ने कहा है कि E20-पेट्रोल से किसी गाड़ी में समस्या नहीं। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. उज्जवला सिलेंडर पर ₹300 की सब्सिडी मिलती रहेगी: LPG पर नुकसान की भरपाई के लिए तेल कंपनियों को ₹30 हजार करोड़ देगी सरकार LPG सिलेंडर को सब्सिडी में बेचने से हुए नुकसान की भरपाई के लिए तेल कंपनियों को सरकार ₹30 हजार करोड़ देगी। यह राशि कंपनियों को 12 किश्तों में दी जाएगी। इसके अलावा उज्ज्वला योजना की सब्सिडी जारी रखने के लिए ₹12 हजार करोड़ भी मंजूर किए गए हैं। आज यानी, 8 अगस्त को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी गई है। पूरी खबर पढें…
2. बच्चों को सुसाइड नोट लिखना सिखा रहा चैटजीपीटी: 13 साल के बच्चे के लिए शराब पार्टी का प्लान बनाया, दुनिया की 10% आबादी इस्तेमाल कर रही ओपनएआई (OpenAI) का चैटजीपीटी 13 साल के बच्चों को सुसाइड नोट्स लिखने में मदद कर रहा है। एक नई स्टडी से पता चला है कि चैटजीपीटी बच्चों को नशे करने के तरीके भी बता रहा है। यह खुलासा सेंटर फॉर काउंटरिंग डिजिटल हेट (CCDH) की रिसर्च में हुआ है। इसमें रिसर्चर्स ने 13 साल की बच्ची की फेक प्रोफाइल बनाकर चैटजीपीटी से अलग-अलग तरह के सवाल पूछे। फिर 3 घंटे से ज्यादा के इंटरेक्शंस को रिव्यू किया। रिसर्च में पाया गया कि AI टूल्स कई तरह से टीनएजर्स की मेंटल हेल्थ को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकते हैं। पूरी खबर पढें… 3. सोना ₹1,01,406 प्रति 10 ग्राम के ऑलटाइम हाई पर पहुंचा: गोल्ड का दाम आज ₹703 बढ़ा, इस साल अब तक ₹25,244 महंगा हुआ सोना आज यानी 8 अगस्त (शुक्रवार) को ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट सोना का दाम 703 रुपए बढ़कर 1,01,406 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। इससे पहले गुरुवार को सोना 1,00,703 रुपए पर था। वहीं चांदी की कीमत 357 रुपए घटकर 1,14,893 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले चांदी 1,15,250 रुपए पर थी। 23 जुलाई को चांदी ने 1,15,850 रुपए ऑल टाइम हाई बनाया था। पूरी खबर पढें… 4. ChatGPT-5 पर ऑल्टमैन बोले- हमने क्या बना दिया: परमाणु बम बनाने वाले मैनहट्टन प्रोजेक्ट से तुलना की; अगले महीने भारत आएंगे चैटजीपीडी जैसे बॉट बनाने वाली कंपनी OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने अपनी कंपनी के नए AI मॉडल ChatGPT-5 की तुलना मैनहट्टन प्रोजेक्ट से की है। इस प्रोजेक्ट में सेकेंड वर्ल्ड वॉर के दौरान दुनिया का पहला परमाणु बम बनाया गया था। उन्होंने ये भी कहा कि ChatGPT-5 को टेस्ट करते वक्त उन्हें ऐसा लगा जैसे वो खुद “बेकार” हो गए हों। सैम ऑल्टमैन की इस बात ने AI के संभावित खतरों को लेकर नई बहस छेड़ दी है। पूरी खबर पढ़ें… 5. गडकरी का दावा E20-पेट्रोल से किसी गाड़ी में समस्या नहीं: बोले- किसी को दिक्कत हो रही, तो ऐसा एक भी उदाहरण पेश करें केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने E20 पेट्रोल को लेकर हो रही आलोचनाओं पर गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने आज (8 अगस्त) दिल्ली में हुए एक इवेंट में कहा कि ‘अगर किसी को लगता है कि E20 पेट्रोल से गाड़ियों में दिक्कत हो रही है, तो वो एक भी ऐसा उदाहरण पेश करे।’ उन्होंने दावा किया कि अब तक किसी भी गाड़ी में इस फ्यूल से कोई समस्या सामने नहीं आई है। हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऑटो एक्सपर्ट्स और वाहन मालिकों ने दावा किया गया था कि E20 पेट्रोल से पुरानी गाड़ियों कि रियल वर्ल्ड में माइलेज 5-7% तक गिरा है, जो सरकार के दावों से ज्यादा है। सोशल मीडिया पर लोग सरकार पर सवाल उठा रहे हैं कि पुरानी गाड़ियों के लिए सही जानकारी और ऑप्शन्स क्यों नहीं दिए जा रहे। लेकिन गडकरी ने इसे ‘पॉलिटिकल कॉन्सपिरेसी’ करार दिया और कहा कि 2001 से शुरू हुई इस नीति को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। पूरी खबर पढ़ें… 6. SBI को पहली तिमाही में ₹19,160 करोड़ का मुनाफा:सालाना आधार पर कमाई 10% बढ़ी, शेयर ने एक साल में कोई रिटर्न नहीं दिया देश के सबसे बड़े सरकारी लेंडर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 19,160 करोड़ रुपए का मुनाफा (स्टैंड-अलोन नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर यह 12% बढ़ा है। पिछले साल की समान तिमाही में SBI को ₹17,035 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था। अप्रैल-जून (Q1FY26) तिमाही में स्टेट बैंक की ब्याज आय 1.18 लाख करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में यह 1.12 लाख करोड़ रुपए थी। सालाना आधार पर यह 6% बढ़ी है। पूरी खबर पढ़ें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…
उज्ज्वला सिलेंडर पर ₹300 सब्सिडी जारी रहेगी:चैटजीपीटी बच्चों को सुसाइड नोट लिखना सीखा रहा, सोना नए हाई पर दाम ₹1.01 लाख के पार
2
previous post