उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मंगलवार (5 अगस्त, 2025) को बादल फटने की घटना के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रभावित लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाने की बात कही है.
राष्ट्रपति ने एक्स पर शेयर किया पोस्ट
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार (5 अगस्त, 2025) की शाम 6.04 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा किया. पोस्ट में राष्ट्रपति ने कहा, “उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना का समाचार अत्यंत दुखद है. पीडित परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करती हूं और राहत तथा बचाव कार्यों में सफलता की कामना करती हूं.”
उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना का समाचार अत्यंत दुखद है। पीड़ित परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करती हूं और राहत तथा बचाव कार्यों में सफलता की कामना करती हूं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 5, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख
उत्तराखंड में इस भयानक तबाही को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट साझा कर दुख जताया. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, “उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं.”
पीएम मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से ली हालात की जानकारी
पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में कहा, “मैंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात कर हालात की जानकारी ली है. राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी है. लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है.”
उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है। राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव…
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2025
सोशल मीडिया पर तबाही के कई वीडियो हो रहे वायरल
वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और इंटरनेट पर उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने के मची तबाही के कई वीडियो जमकर वायरल हो रहे है. वीडियोज में पानी की उफनती तेज धारा को पहाड़ से उतरते हुए देखा जा सकता है. पहाड़ी रास्ते से उतरते हुए पानी की उफनती धारा बीच में बसे लोगों के आशियाने, घरों, होटलों और सभी संरचनाओं के तबाह करते हुए आगे बढ़ती नजर आ रही है. वहीं, तबाही के बीच लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते भी नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः ‘भागो रे…भागो’, होटलों से चिल्लाते हुए दौड़ रहे थे लोग, अचानक आ गया सैलाब; धराली का रूह कंपा देने वाला Video