उत्तराखंड के इन चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, राज्य सरकार सतर्क, अधिकारियों को दिए निर्देश

by Carbonmedia
()

Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड के चार पर्वतीय जिलों टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली में 7 और 8 जुलाई को भारी वर्षा और भूस्खलन की चेतावनी के मद्देनज़र, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र  ने सभी संबंधित जिलाधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग और भारत मौसम विज्ञान विभाग  द्वारा संयुक्त रूप से जारी इस चेतावनी के बाद राज्य सरकार सतर्क हो गई है सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए बोला गया है,
वहीं भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के अनुसार, 7 और 8 जुलाई को चमोली जिले के चमोली उपखंड, रुद्रप्रयाग जिले के रुद्रप्रयाग और ऊखीमठ उपखंड, टिहरी के घनसाली, नरेंद्रनगर व धनोल्टी उपखंड, और उत्तरकाशी के डुंडा और चिन्यालीसौड़ क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका है, इसके अतिरिक्त, मौसम विभाग ने टिहरी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की है इसके चाहते सभी जिला अधिकारियों को सतर्क रहने और किसी भी आपात काल की स्थिति में तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए गए है वही आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट मोड पर रखा गया है,
अधिकारियों को जारी दिशा-निर्देशराज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा जिलाधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को जारी निर्देशों में निम्नलिखित सावधानियां बरतने का अनुरोध किया गया है. किसी भी आपदा की स्थिति में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और इसकी सूचना शीघ्र ही राज्य स्तर पर दी जाए, IRS प्रणाली के अंतर्गत नामित अधिकारी और सभी विभागीय नोडल अधिकारी, चौबीसों घंटे सतर्क रहें और अपने फोन चालू रखें. वहीं NH, PWD, BRO, PMGSY और अन्य सड़क निर्माण एजेंसियों को किसी भी सड़क के बंद होने पर तत्काल उसे खोलने की जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि आवागमन बाधित न हो. 
वहीं सभी राजस्व उपनिरीक्षक,यानि पटवारियों, ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी अपने-अपने तैनाती क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के आदेश दिए गए है,सभी थानों और पुलिस चौकियों को आपदा उपकरणों और वायरलेस सेट के सतर्क रहने को कहा गया है.
आवश्यक सामान रखें साथ अधिकारीप्रदेश के सभी अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे अपनी गाड़ियों में टॉर्च, छाता, रेनकोट, हेलमेट और अन्य आवश्यक सामान को जरूर रखें ताकि आपातकाल की स्थिति में वो काम आ सके.वहीं आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य के तमाम लोगों से अपील की है कि अधिक बारिश का समय जरूर ना हो तो घर से बाहर न निकले सफल न करें साथ ही आसपास पढ़ने वाले बरसाती नालों नदियों से दूरी बनाकर रखें सफर तभी करें जब अधिक आवश्यकता लोगों से सावधान रहने की अपील भी की गई है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment