Uttarakhand Panchayat Chunav: उत्तराखंड हाईकोर्ट से 27 जून को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को हरी झंडी मिलने के बाद से प्रदेश के 12 जनपदों में 30 जून 5746 और 1 जुलाई 15468 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई थी. जबकि उधम सिंह नगर जिले में दो दिनों में 5790 लोगों ने नामांकन पत्रों की खरीदारी की. 2 जुलाई से 5 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दीं हैं. नामांकन दाखिल करने के पहले दिन जिला पंचायत कार्यालय एवं विकास खंड में बनाएं नामांकन केंद्रों पर पहुंचकर 519 प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत नामांकन केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी.
उधम सिंह नगर जिले में 30 जून और 1 जुलाई को सदस्य ग्राम पंचायत 1944, प्रधान ग्राम पंचायत 2104, सदस्य क्षेत्र पंचायत 1374, सदस्य जिला पंचायत 368 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई थी. जबकि 2 से 5 जुलाई से नामांकन केंद्रों पर नामांकन दाखिल होने हैं पहले दिन जिले में सदस्य ग्राम पंचायत 116, प्रधान ग्राम पंचायत 243, सदस्य क्षेत्र पंचायत 273, सदस्य जिला 13 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
पहले 519 प्रत्याशियों ने किया नामांकनउत्तराखंड के 12 जनपदों में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत का नामांकन 2 जुलाई से 5 जुलाई तक होगा. उधम सिंह नगर जिले में पहले दिन सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक सदस्य ग्राम पंचायत 116, प्रधान ग्राम पंचायत 243, सदस्य क्षेत्र पंचायत 273, सदस्य जिला 13 प्रत्याशियों ने नामांकन केंद्रों पर नामांकन दाखिल किया है. जबकि अभी 3,4 और 5 जुलाई को भी नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जारी रहेगी.
पंजीकृत शस्त्रों होने लगें जमाएसएसपी मणिकांत मिश्रा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावको देखते हुए जिले के सभी थानों और कोतवाली पुलिस को निर्देश दिया है कि अपने अपने क्षेत्र में शस्त्रों को जमा करने की प्रक्रिया को शुरू कर दें. एसएसपी के निर्देश के बाद से अब पंजीकृत शस्त्र अपने शस्त्रों को थानों और कोतवाली में जमा करना शुरू कर दिया है.
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 2 जुलाई से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. नामांकन केंद्रों पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. इसके साथ ही बॉर्डर एरिया में फोर्स तैनात कर चैकिंग अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है.
उन्होंने बताया कि हमारी टीम सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी बनाएं हुए हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया के माध्यम से माहौल खराब ना कर सकें. जो लोग माहौल खराब करने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारियां- एसडीएमएडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां को पूरा कर लिया है. 2 जुलाई से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है, पहले दिन 519 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. शेष प्रत्याशी अलग चार दिनों में अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव के विधायक को कोर्ट ने फरार घोषित किया, जानें क्या है पूरा मामला
उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, उधम सिंह नगर में पहले दिन 519 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
1