उधम सिंह नगर जनपद की रुद्रपुर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट 10 जुलाई को रात्रि गश्त पर गए हुए थें. इस दौरान इंद्रा चौक के पास खड़ी एक क्रेटा सवार युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज करते हुए तमंचा तानकर धमकी दी. पुलिस ने जब गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, तो युवकों सरकारी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर मौके से भागने में कामयाब हो गए. घटना के बाद दरोगा चंदन सिंह बिष्ट ने कोतवाली पुलिस को लिखित में शिकायत देखकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने दरोगा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया. टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और सर्विलांस व एसओजी की मदद से आरोपियों की पहचान की. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दरोगा पर तमंचा तानने वाले आरोपी सफेद कार से बिलासपुर से रुद्रपुर की तरफ आ रहें हैं, सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस ने वाहन को रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने गाड़ी तेज कर दीं, पुलिस द्वारा गाड़ी का पीछा किया तो आरोपियों ने बारादरी के पास खेत में गाड़ी छोड़ दी. पुलिस ने आरोपियों की चारों तरफ से घेरबंदी कर ली, तो आरोपियों ने पुलिस पर ही फायर झोंक दिया.
आरोपियों के पास अवैध हथियार बरामदपुलिस की जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दीं, पुलिस कार्रवाई में एक आरोपी के पैर पर गोली लगने के बाद रिशु श्रीवास्तव पुत्र शिवसागर निवासी हरदोई, खुशनूद पुत्र मकसूद अंसारी निवासी गदरपुर और वीरेंद्र साहनी उर्फ विक्की पुत्र तेतर साहनी निवासी रुद्रपुर को गिरफ्तार कर लिया, इनके पास से दो तमंचे, दो खाली कारतूस, एक रामपुरी चाकू और क्रेटा कार संख्या यूके 18 ई 9855 बरामद की. पुलिस कार्रवाई में घायल हुए रिशु श्रीवास्तव को रुद्रपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करने के तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है.
इन राज्यों में कई अपराधिक घटनाओं को दें चुकें अंजामपुलिस कार्रवाई में घायल हुए आरोपी हरदोई निवासी रिशु श्रीवास्तव पुत्र शिवसागर का ईलाज रुद्रपुर के जिला अस्पताल में चल रहा हैं. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो उत्तराखंड, हरियाणा, यूपी और नई दिल्ली क्षेत्र में तमंचा दिखाकर लूट, छिनौती समेत कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास कंगाल जा रहा है.
पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि, 10 जुलाई को रुद्रपुर कोतवाली पुलिस के दरोगा चंदन सिंह बिष्ट रात्रि गश्त पर थें, पुलिस ने एक कार सवार को रोकने का प्रयास किया तो कार सवारों ने पुलिस के साथ गाली गलौज करते हुए दरोगा पर तमंचा तानकर दी और पुलिस के वाहन को क्षतिग्रस्त कर मौके से फरार हो गए.
उन्होंने कहा कि कल रात्रि को मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि अपराधी बिलासपुर से रुद्रपुर की तरफ एक कार में सवार होकर आ रहें थें. तभी पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी कर दी, पुलिस को देखकर आरोपियों ने कार को खेत में छोड़कर फरार होने लगें. तभी पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और उन्होंने पुलिस पर ही फायर झोंक दिया. टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर पर गोली लग गई जबकि घायल समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
उत्तराखंड पुलिस के दरोगा पर ताना तमंचा, सरकारी वाहन में की तोड़फोड़, आरोपी गिरफ्तार
11