उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में 15 अगस्त को एक मुस्लिम व्यक्ति रिजवान अहमद के साथ मारपीट और धार्मिक नारे लगवाने की कोशिश का मामला सामने आया है. यह घटना राकेश लाल की चाय की दुकान पर शाम करीब 4 बजे हुई, जब तीन नशे में धुत युवकों मुकेश भट्ट (श्यामपुर, ऋषिकेश), मनीष बिष्ट (फरसू डूंगरीपंथ, श्रीनगर), और नवीन भंडारी (कोटधार, चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी) ने रिजवान से ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाने का दबाव डाला.
रिजवान के इनकार करने पर आरोपियों ने उनकी दाढ़ी खींची, गाली-गलौज की, और मारपीट शुरू कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
सहारनपुर का रहने वाला है रिजवान
जानकारी के मुताबिक रिजवान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के छुटमलपुर गांव के निवासी है और रेलवे में ब्लगर गाड़ी चलाता है. उसने बताया कि वह बद्रीनाथ धारा देवी मार्ग पर चाय पीने रुका था. तभी आरोपियों ने न केवल उस पर हमला किया, बल्कि उनकी दाढ़ी खींचकर अपमानित किया और वीडियो बनाया. रिजवान ने दुकान के पिछले हिस्से से भागकर अपनी जान बचाई.
उसने यह भी दावा किया कि उसी दिन सहारनपुर के एक अन्य व्यक्ति को भी आरोपियों ने धमकाया और नारे लगवाने की कोशिश की थी.
वायरल वीडियो में साफ़ धमकी
वायरल वीडियो में साफ सुनाई देता है कि एक आरोपी कहता है “तुझे जय श्री राम कहना होगा,” जबकि दूसरा धमकी देता है, “नारा नहीं लगाया तो हलाल कर देंगे. इस घटना ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं उकसाईं.
तीनों आरोपियों को भेजा जेल
श्रीनगर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कोतवाली श्रीनगर में भारतीय न्याय संहिता (BNSS) की धारा 115(2), 196, 299(A), 351(2), और 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया. क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
रिजवान पुलिस कार्रवाई से नाखुश
रिजवान ने पुलिस की कार्रवाई पर असंतोष जताते हुए कहा कि आरोपियों पर और सख्त धाराएं लगनी चाहिए थीं, क्योंकि उन्हें भविष्य में अपने काम पर लौटने में डर लग रहा है. सपा विधायक उमर अली खान ने रिजवान से मुलाकात कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस घटना ने सामाजिक सौहार्द पर सवाल उठाए हैं, और पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.
उत्तराखंड: पौढ़ी गढ़वाल में मुस्लिम युवक पिटाई मामला, तीनों आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित अभी भी खौफ में
3