उत्तराखंड में भारी बारिश से हाहाकार, कर्णप्रयाग में भूस्खलन का मलबा घर में घुसा, हाईवे बंद

by Carbonmedia
()

Uttarakhand News: उत्तराखंड में बारिश इन दोनों आफत का सबब बनी हुई है. लगातार हो रही बारिश से प्रदेश भर में हाहाकार हैं. कई जगहों पर भूस्खलन और जल भराव की स्थिति सामने आ रही है. इसी क्रम में कर्णप्रयाग में एक बार फिर भूस्खलन हुआ, जिसकी वजह से हाईवे किनारे मकान में मलबा घुस गया है. एसडीआरएफ की टीम ने घर के लोगों का रेस्क्यू किया. भूस्खलन की वजह से हाईवे भी बंद हो गया है. 
एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार, कर्णप्रयाग में उमटा के पास पहाड़ी से फिर भूस्खलन हुआ है, जिसके बाद मलबा हाईवे किनारे बने मकान में घुस गया. मलबा इतनी तेजी से अंदर आया कि घर के लोगों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला, जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने बड़ी मुश्किल से उन लोगों को बाहर निकाला और दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. 
हाईवे पर मलबा आने से रास्ता बंदइससे पहले रविवार को भी पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और एक बड़ा बोल्डर हाईवे पर गिर गया था. बदरीनाथ हाईवे गौचर तलधारी के पास पहाड़ी से मलबा आने से बंद हो गया था. पहाड़ी से भारी मलबा और बोल्डर हाईवे पर गिरे थे. इस दौरान वहां से गुजरने वाले लोग बाल-बाल बच गए थे. कर्ण प्रयाग नैनीसैंण मोटर मार्ग आईटीआई से लगभग 500 मीटर आगे पहाड़ी से चट्टान टूटी थी. सड़क बंद होने से कपीरीपट्टी के लोगों को डिम्मर सिमली होते हुए कर्ण प्रयाग पहुंचना पड़ रहा था. आज भी दून, टिहरी, नैनीताल और चंपावत जिले में आज भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 
अगले पांच दिन बारिश की चेतावनीमौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक यलो अलर्ट वाले चारों जिलों के भारी बारिश होने की संभावना है. अगले पांच दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा. कुछ पर्वतीय हिस्सों में तीव्र बौछार की भी स्थिति देखने को मिल सकती है. दून में हल्की बारिश के बाद धूप निकलने से पारा 2.5 डिग्री बढ़ गया. आने वाले दिनों में कई दौर की बारिश की संभावना भी जताई गई है. 
मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक देहरादून में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. ऐसे में अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री की गिरावट का अनुमान है.  फिलहाल देहरादून में घने बदल छाए हुए है और कई जगह बारिश हो रही है. आपदा प्रबंधन विभाग भी लगातार मौसम पर नजर बनाए हैं. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment