उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट ली है. देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर में आज 17 जुलाई 2025 को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, यानी आज बारिश का मूड कुछ ज्यादा ही तीखा रहेगा, बाकी प्रदेश के अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ येलो अलर्ट है. साथ ही, 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चलेंगी. इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.
उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने एबीपी को बताया कि बारिश का सिलसिला अगले हफ्ते तक जारी रह सकता है. अगर आप पहाड़ों की सैर का प्लान बना रहे है तो एक बार मौसम विभाग की चेतावनी जरूर देखा लें. आपको बता दें कि प्रदेश बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त है, ऐसे में वन विभाग की चेतावनी ने लोगों की चिंताए बढ़ा दी है.
पहाड़ दरकने से आवागमन हुआ बाधितमसूरी-टिहरी मार्ग पर बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सुवाखोली के पास पहाड़ी दरकने से सड़क एक घंटे तक बंद रही. वाहनों की लंबी कतार लग गई और यात्री मौसम की मार झेलते रहे. देहरादून डिवीजन के कार्यकारी अभियंता सुरेश तोमर ने बताया कि जेसीबी की मदद से सड़क को एक घंटे में खोल दिया गया.
मौसम विभाग की सलाह है कि भारी बारिश के चलते नदी-नालों के किनारे न जाएं और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है. घर से निकलने से पहले मौसम अपडेट चेक करें. आपको बता देंं कि प्रदेश में लगातार हो रही बारिश का असर अब चारधाम यात्रा पर भी देखने को मिल रहा है. खराब मौसम ने चारधाम यात्रियों की चिंता बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें: यूपी के दो शहरों को मिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पुरस्कार, सीएम योगी बोले- प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई
उत्तराखंड में 17 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट, देहरादून सहित इन जिलो में होगी झमाझम बारिश
1