Uttarakhand News: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की. मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में फिर से भारी वर्षा होगी और ये भविष्य वाणी सच भी साबित हुई. देहरादून ओर उसके आस पास ही भारी वर्षा देखी जा रही है.
बता दें कि उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है कई जिलों में बारिश का दौर जारी है, और लगातार बारिश होने से नदी नालों का जल स्तर बढ़ा है. साथ ही कई संपर्क मार्ग मलबा और बोल्डर गिरने से लगातार बाधित हो रहे हैं. वहीं देहरादून मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.
सभी जिलों में बारिश की चेतावनी
देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के सभी जनपदों के अधिकांश स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. राज्य के देहरादून, चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भार से बहुत भारी बारिश गरज और चमक के साथ होने का अंदेशा जताया गया है. जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश गरज और चमक के साथ होने का पूर्वानुमान जताया गया है.
चारधाम यात्रा में लगातार रुकावट
भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 28°C के लगभग रहने की संभावना है. गौर हो कि भारी बारिश से बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर भी जगह-जगह बोल्डर व मलबा गिरने से लगातार बाधित हो रहा, जिस कारण चारधाम यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. केदारनाथ हाईवे पर मुनकटिया में पहाड़ी से लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं. जिससे चारधाम यात्रा प्रभावित हो रही है.
यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता
लगातार हो रही बारिश से चार धाम मार्ग भी लगातार बंद हो रहा है. कई जगह लैंड स्लाइड से सड़के बाद है, जिनको खोलने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. चार धाम यात्रा मार्ग पर यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से उनको रोका जा रहा है, ताकि उनको कोई नुकसान न हो.
उत्तराखंड: मौसम विभाग की फिर चेतावनी, सभी जिलों में जारी अलर्ट,चारधाम यात्रा पर असर
1