Kedarnath helicopter Crash: उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में आज रविवार (15 जून) की सुबह हुए दर्दनाक हेलीकॉप्टर हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बेहद सख्त हैं. इस हादसे को लेकर हाई लेवल मीटिंग बुलाने के साथ ही उन्होंने हेली सेवा पर तत्काल रोक लगा दी है और 24 घंटें में रिपोर्ट मांगी है.
इस बैठक में मुख्य सचिव, उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा), आपदा प्रबंधन विभाग और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. माना जा रहा है लापरवाही मिलने पर कई पर गाज भी गिर सकती है.
गाइडलाइंस का पालन अनिवार्य
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बैठक में स्पष्ट निदेश दिए कि हेलीकॉप्टर सेवाओं के संचालन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने हेली ऑपरेटरों को सख्त गाइडलाइंस का पालन करने का आदेश दिया. सीएम ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. हेलीकॉप्टर की तकनीकी स्थिति की जांच और मौसम की सटीक जानकारी के बिना कोई उड़ान नहीं होनी चाहिए. गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाली कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
24 घंटे में मांगी रिपोर्ट
सीएम धामी ने हादसे की जांच के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की एक हाई लेवल कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने आदेश दिया कि इस हादसे की जांच रिपोर्ट 16 जून तक सौंपी जानी चाहिए. इसके साथ ही पूर्व में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं की भी जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा.
केदारनाथ में हेली सेवा पर रोक
सात लोगों की मौत के बाद चारधाम यात्रा की सभी हेलीकॉप्टर सेवाओं को अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. यूकाडा और डीजीसीए ने संयुक्त रूप से यह फैसला लिया.
यहां बता दें कि हादसा रविवार सुबह तकरीबन 5:20 बजे गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच हुआ, जब आर्यन एविएशन का हेलीकॉप्टर केदारनाथ से गुप्तकाशी की ओर जा रहा था. हेलीकॉप्टर में पायलट सहित सात लोग सवार थे, जिसमें एक बच्चा भी शामिल था. हादसे की वजह खराब मौसम बताई जा रही है.
हेली सेवाओं पर उठे सवाल
इसके साथ ही ये बताना जरुरी है कि इस यात्रा सीजन में केदारनाथ मार्ग पर तीसरी बड़ी घटना है. इससे पहले 7 जून को क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी. बार-बार हो रही घटनाओं ने हेली सेवाओं की सुरक्षा और गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए हैं.
उत्तराखंड हेलीकॉप्टर हादसे पर CM धामी सख्त, हेली सेवा पर रोक, DGCA से 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट
10