UP News:अंजुमन इंतजामिया मसाजिद वाराणसी की तरफ से एक फिल्म को लेकर गंभीर चिंता जताई गई है, और कहा गया है कि यह सांप्रदायिक सौहार्द व शांति व्यवस्था का उल्लंघन करने वाली फिल्म है और इसके प्रदर्शन पर रोक लगना चाहिए. इसको लेकर वाराणसी जिला प्रशासन और वाराणसी पुलिस प्रशासन को अंजुमन इंतजामिया मसाजिद के सचिव अब्दुल बातिन नोमानी की तरफ से ज्ञापन दिया गया है. यह फिल्म शुक्रवार 11 जुलाई 2025 को रिलीज होने जा रही है. हालांकि इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और फिल्म उदयपुर फाइल्स को लेकर दर्शकों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखी जा रही है.
अंजुमन इंतजामिया मसाजिद वाराणसी के सचिव अब्दुल बातिन नोमानी की तरफ से वाराणसी जिला प्रशासन और वाराणसी पुलिस प्रशासन को उदयपुर फाइल्स नामक फ़िल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया है. उनका कहना है कि यह फिल्म सांप्रदायिक सौहार्द और शांति व्यवस्था का उल्लंघन करने वाली साबित हो सकती है. इसके अलावा उनकी तरफ से दावा किया गया है इसके ट्रेलर एवं प्रचार से आपत्तिजनक भड़काऊ एवं तथ्यहीन बातें सामने आ रही है जिससे लोगों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचने के साथ साथ शहर के कानून व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द के लिए भी यह फिल्म गंभीर खतरा बन सकती है. इसके अलावा ज्ञापन में इस बात का भी जिक्र है कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश का भी यह फिल्म उल्लंघन करती है. साथ ही शुक्रवार फिल्म की रिलीज के दिन जुमा की नमाज है और सावन का पवित्र महीना दोनों एक साथ है. जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित होने और सांप्रदायिक तनाव फैलने का भी संभावना बनेगा.
अंजुमन इंतजामिया की यह प्रमुख मांग
अंजुमन इंतजामिया ने वाराणसी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि फिल्म के प्रदर्शन पर तत्काल रोक लगाई जाए. इसके अलावा निर्माता, निर्देशक एवं प्रदर्शकों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाए. जिला प्रशासन द्वारा शहर में विशेष सतर्कता और कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अग्रिम कदम उठाने के लिए ज्ञापन में कहा गया है.
उदयपुर फाइल्स के खिलाफ आगे आए मुस्लिम संगठन, अंजुमन इंतजामिया मसाजिद ने कहा- ये फिल्म…
4