‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म विवाद के बीच आया कन्हैयालाल के बेटे का बयान, कहा- ‘ये आतंकवादी मानसिकता…’

by Carbonmedia
()

Udaipur Files Controversy: उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल की हत्या पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ रिलीज होने से पहले ही विवादों में आ गई है. कई मुस्लिम संगठनों ने इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है. इस बीच कन्हैयालाल के बेटे यश साहू का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ये फिल्म किसी समुदाय के खिलाफ नहीं है.
यश साहू ने एएनआई से बातचीत में कहा, “फिल्म 11 जुलाई को रिलीज हो रही है. इसको लेकर पहले भी विवाद हुए थे, इसका नाम बदलना पड़ा. निर्माता और निर्देशक ने हर संभव कोशिश की और दिखाया कि मेरे पिता के साथ क्या हुआ, कैसे उन्हें एक आतंकवादी मानसिकता के तहत, एक स्लीपर सेल बेस के तहत मार दिया गया. वे आतंकवादी हैं. यह फिल्म एक आतंकवादी मानसिकता के खिलाफ है, किसी समुदाय या धर्म के खिलाफ नहीं.”
 

#WATCH | On controversy around ‘Udaipur Files: Kanhaiya Lal tailor murder’, son of Kanhaiya Lal, Yash Sahu says, “The movie is releasing on 11th July. There were controversies earlier too, it had to be renamed…Producer and Director did everything possible and showed what… pic.twitter.com/9G5koqn5FK
— ANI (@ANI) July 9, 2025

 
‘इंसाफ मिलने में कितना समय लगेगा’उन्होंने आगे कहा, “अब 3 साल हो गए हैं और मामला ठंडा पड़ गया है. मैंने फास्ट ट्रैक की मांग की, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. मैंने एनआईए स्पेशल कोर्ट की मांग की, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. मामला चल रहा है लेकिन सीबीआई कोर्ट को एनआईए का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसलिए, हर महीने सिर्फ 1-2 सुनवाई होती है. 3 साल में केवल 14-15 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं तो 150 लोगों के बयान कब लिए जाएंगे? हमें न्याय मिलने में कितना समय लगेगा?”
‘मोहम्मद जावेद की जमानत हो कैंसिल’कन्हैयालाल के बेटे ने ये भी कहा, “मेरे पिताजी की हत्या के मामले में आरोपी मोहम्मद जावेद को जमानत मिल गई है. जबकि जावेद भी इस मामले में उतना ही दोषी है जितना रियाज और गौस हैं, मैं जावेद की जमानत कैंसिल करवाकर ही रहूंगा.”

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment