राजस्थान के उदयपुर में आवारा कुत्तों के हमले में एक बच्चा घायल हो गया. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार शाम की है जब पांच साल के एक बच्चे पर आवारा कुत्तों ने उस समय हमला कर दिया जब वह घर के पास खेल रहा था.
पुलिस ने कहा, ‘गौतम विहार कॉलोनी में गौरांश (5)अपने घर के बाहर खेल रहा था कि तभी तीन आवारा कुत्तों ने अचानक उस पर हमला कर दिया. इस हमले में गौरांश घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया.’ सीसीटीवी फुटेज में आवारा कुत्ते बच्चे को जमीन पर पटकते और घसीटते हुए दिख रहे हैं. बच्चे की चीख पुकार सुनकर उसकी मां दौड़ी और कुत्तों को भगाकर उसे बचाया.
राजस्थान के उदयपुर में मासूम पर तीन कुत्तों ने किया हमला, घटना सीसीटीवी में कैद #Udaipur #dogsAttack #udaipurnews #viral pic.twitter.com/1QLcpTUGhf
— kishan kumar (@kishanbjmc) August 18, 2025
चिंता व्यक्त की है आवारा कुत्तों के बढ़ते हमलों पर
घायल बच्चे को तुरंत इलाज के लिए नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों ने शहर में आवारा कुत्तों के बढ़ते हमलों पर चिंता व्यक्त की है. दो महीने पहले भी इसी तरह की एक घटना में उदयपुर की एक अन्य आवासीय कॉलोनी में आवारा कुत्तों ने आठ साल के बच्चे पर हमला किया था.
पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले
यह पहली बार नहीं हुआ है. दो महीने पहले, शहर की एक कॉलोनी में आवारा कुत्तों के एक समूह ने आठ साल के बच्चे पर हमला किया. लगभग एक साल पहले, मस्तान बाबा दरगाह के पास पांच साल की एक बच्ची की कुत्तों के हमले से मौत हो गई थी. इन लगातार घटनाओं ने लोगों को डरा दिया है. माता-पिता अब बच्चों को बाहर खेलने के लिए भी नहीं भेज रहे हैं.