5
महाराष्ट्र में निकाय चुनाव से पहले बड़ा सवाल है कि विपक्षी दलों के गठबंधन का क्या होगा? इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव से भी पहले, महाविकास अघाड़ी (MVA) से ज्यादा जरूरी है, इंडिया अलायंस की बैठक.
उन्होंने जोर देकर कहा, ”लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन की बैठक नहीं हुई है. मैं तो चाहता हूं कि जल्द से जल्द बैठक हो. बिहार के चुनाव हैं, अन्य राज्य में भी चुनाव होंगे, हमारे यहां भी निकाय चुनाव है.”
बता दें कि कांग्रेस, सपा, आरजेडी, एनसीपी (एसपी), शिवसेना (यूबीटी) और डीएमके समेत अन्य विपक्षी दलों ने लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन बनाया था.