9
Mumbai Rains: मानसून की बारिश ने मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र का हाल बेहाल कर दिया है. आर्थिक राजधानी के कई इलाके पानी से भर गए. इसको लेकर सरकार के एहतियाती कदम पर सवाल उठ रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को निशाने पर लिया है.
उन्होंने कहा, ”एक ही बारिश में मुंबई डूब गई. मेट्रो के अंडरग्राउंड मार्ग में पानी घुसने से भ्रष्टाचार की पोल खुल गई. पिछले तीन सालों से बीएमसी बीजेपी और शिंदे गुट के हाथों में है. इस दौरान जनता के पैसों की सिर्फ लूट हुई है. इसका हिसाब हम जरूर लेंगे, लेकिन आज मैं अपने शिवसैनिकों से अपील करता हूं कि सड़कों पर उतरिए और लोगों की मदद कीजिए.”