उद्योगपतियों की मुश्किलों के हल के लिए अमृतसर पहुंचे मंत्री अरोड़ा

by Carbonmedia
()

भास्कर न्यूज | अमृतसर माझे के उद्योगपतियों की मुश्किलों का हल करने व उनके सुझाव लेने के लिए पंजाब के उद्योग व बिजली मंत्री संजीव अरोड़ा मंगलवार को अमृतसर पहुंचे। एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में गुरदासपुर, तरनतारन, बटाला और पठानकोट के उद्योगपति पहुंचे थे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने उनकी मुश्किलों का हल करने के लिए राइजिंग पंजाब-सुझाव से हल तक की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि पंजाब के सभी बड़े शहरों में इस तरह के समागम किए जाएंगे और आज यह पहला समागम किया गया है। उनका उद्देश्य नई उद्योग-अनुकूल नीतियों बारे जागरूकता फैलाना, नए निवेश के लिए माहौल बनाना और सरकार उद्योग जगत में सीधा संवाद कायम करना है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सुझाव से हल तक पहुंचना, यहीं हमारी जिम्मेदारी है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वह बातों में नहीं, काम करने में यकीन रखते हैं। उद्योगपतियों के सुजाव उन्होंने नोट कर लिए हैं और जो भी काम होने वाले हैं, वह कुछ दिनों में ही होंगे। उन्होंने कहा कि अमृतसर गुरु नगरी है, गेटवे ऑफ पंजाब है और यह दुनिया का सबसे सुंदर शहर बनेगा। उन्होंने कहा कि उद्योगपति उनके ब्रांड अंबेसेडर है और उनकी समस्याओं का हल करना उनकी डयूटी है। जो भी मुद्दे समस्याएं, होंगी, उनका हल किया जाएगा। वह सरकार को टैक्स देते है, हमारे नौजवानों को रोजगार देते हैं और उनका ख्याल रखना मेरी और मेरे विभाग का फर्ज है। उन्होंने अमृतसर की मेहमानवाजी की तारीफ करते हुए कहा कि यहां हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री की अथाह संभावनाएं है और सरकार उसके लिए काम करेगी।कैबिनेट मंत्री ने पंजाब राज्य इंडस्ट्री और एक्सपोर्ट कार्पोरेशन की ओर से बीते दिनों समय में जारी किए गए पांच अलग-अलग नोटिफिकेशन का जिकर करते हुए कहा कि ऐसी स्कीमें किसी भी राज्य सरकार ने नहीं दी, जो उनकी सरकार ने उद्योगपतियों के लिए लागू की है। उन्होंने कहा कि निवेशक पंजाब सरकार की तारीफ करते है और हम कोशिश करते हैं कि उद्योगपतियों के लिए काम करे, जोकि हमारा फर्ज है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उनकी कोशिश होगी की वह अपनी जिम्मेदारी पर खरा उतरे। उन्होंने अमृतसर में यूनिटी मॉल बनाने और इंडस्ट्रियल पार्कों व फोकल प्वाइंट में फायर ब्रिगेड गाड़ियों का तुरंत प्रबंध करने की हिदायत भी की। उन्होंने उद्योगपतियों को यकीन दिलाया कि ईएसआई अस्पताल को केंद्र सरकार से फंड लेकर और अपग्रेड किया जाएगा। उन्होंने कहा िक गोइंदवाल साहिब का इंडस्ट्री क्षेत्र जोकि लंबे समय से नजरअंदार है, को इंडस्ट्रियल हब बनाया जाएगा। उन्होंने माझे के उद्योगपतियों को पंजाब इनवेस्ट सम्मेलन जोकि 13 से 14 मार्च 2026 को मोहाली में होने जा रहा है, में हिस्सा लेने का न्यौता भी दिया। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने इस नए प्रयास के लिए शहर में पहुंचे कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा, विभाग के सीनियर अधिकारियों और उद्योगपतियों का स्वागत करते हुए भरोसा दिया कि अमृतसर प्रशासन उद्योगपतियों की हर जरुरत के लिए साथ है और वह दोबारा अमृतसर में उद्योग की बहाली के लिए मिलकर काम करेंगे। इस अवसर पर विधायक जीवनजोत कौर, विधायक जसविंदर सिंह रमदास, वैभव महेश्वरी, चेयरमैन कर्मजीत सिंह रिंटू, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, प्रभबीर सिंह बराड़, जसकरन बंदेशा, एडीसी रोहित गुप्ता के अलावा प्यारा लाल सेठ, समीर जैन, संदीप खोसला, कमल डालमिया, अशोक सेठी, कृष्ण कुमार कुक्कू, सुरिंदर दुग्गल, राजेश सूरी, राजन मेहरा, संजीव महाजन, कुलदीप सिंह, गुरसिमरन सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment