उधम सिंह नगर जनपद के जसपुर थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म-हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस टीम ने महज 12 घंटे के भीतर ही घटना का खुलासा कर दिया, घटना में लिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.
जानकारी के मुताबिक, उधम सिंह नगर जिले के जसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली 13 वर्षीय बच्ची के साथ गन्ने के खेत में रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद बच्ची की परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लिए हंगामा किया. एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर दस टीमों का गठन कर मामले की जांच शुरू हो गई थी, पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही घटना में लिप्त आरोपी राजीव पुत्र मोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया जुल्म
पुलिस पूछताछ में आरोपी राजीव पुत्र मोहन सिंह ने बताया कि काफी समय से नाबालिग बच्ची पर नजर थी, मौका पाकर किशोरी के पीछे पीछे खेत तक गया. और फिर खेत में उसे जबरन अंदर खींचकर रेप किया और उसके बाद उसकी हत्या कर दीं. वहीं पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची के दुष्कर्म के हत्या कर दी गई थी. इस घटना से पूरे क्षेत्र में भारी रोष था, घटना के तुरंत बाद 10 टीमों का गठन कर दिया गया. वहीं घटनास्थल पर पहुंची डॉग स्कॉट की टीम में आरोपी की पहचानकर ली. उन्होंने कहा कि सभी टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर ही घटना का खुलासा कर दिया. घटना में लिप्त शातिर आरोपी राजीव पुत्र मोहन सिंह उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस
13 वर्षीय नाबालिग बच्ची की रेप के बाद हत्या के प्रकरण के खुलासे के लिए एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर पुलिस की दस टीमों का गठन किया गया. वहीं डॉग स्क्वायड का डॉग टाइगर को लेकर मृतक बच्ची के घर लेकर गई. वहां से सूंघते हुए डॉग टाइगर आरोपी के घर पहुंच गया. जहां उसने आरोपी के कपड़ो को सूंघकर पहचान कर लीं. जो घटना के खुलासे के लिए निर्णायक साबित हुआ.
पुलिस ने बताया कि जिस स्थान पर नाबालिग बच्ची का शव मिला है, वो गन्ने का खेत आरोपी के घर से लगभग 150 मीटर दूरी पर स्थित है. जहां आवाज पहुंचना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है. इसके साथ ही शव मिलने के बाद वो गांव वालों को भड़काने और मामले को दूसरी दिशा देने की कोशिश कर रहा था, ताकि वो किसी भी तरह से बच सकें.
उधम सिंह नगर में नाबालिग बच्ची से रेप-हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे किया घटना का खुलासा
1