Maharashtra News: महाराष्ट्र में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना यूबीटी के मुखिया उद्धव ठाकरे के साथ आने की अटकलें अब तूल पकड़ने लगी हैं. वहीं उधर, कांग्रेस का बड़ा फैसला लेने की तैयारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस आने वाला चुनाव खुद के दम लड़ने का विचार कर रही है.
दरअसल, दिल्ली में महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई. बैठक में मुंबई महानगरपालिका चुनाव पर चर्चा हुई. बताया गया है कि 7 जुलाई को मुंबई में बैठक होगी, जिसमें इस बात पर चर्चा होगी कि महानगरपालिका को अपने दम पर चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं.
पिछला चुनाव शिवसेना के खिलाफ लड़ा था सूत्रों के मुताबिक बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि मुंबई महानगरपालिका चुनाव अपने दम पर लड़ना चाहिए, क्योंकि पिछले महानगरपालिका चुनावों में कांग्रेस के उम्मीदवारों ने शिवसेना के खिलाफ चुनाव लड़ा था. वहीं अगर महाविकास अघाड़ी बनती है, तो बड़ी संख्या में कांग्रेस उम्मीदवारों को कैसे समायोजित किया जाएगा?
महानगरपालिका में कांग्रेस की ताकतइसके अलावा मीटिंग में इस पर चर्चा हुई कि महानगरपालिका में कांग्रेस की ताकत है, इसलिए उसे अपने दम पर चुनाव लड़ना चाहिए. अगर शिवसेना और मनसे गठबंधन करते हैं, तो मनसे की भूमिका कांग्रेस को स्वीकार्य नहीं है. कांग्रेस ने हमेशा मुंबई में प्रवासी उम्मीदवारों को ताकत दी है.
राज-उद्धव ठाकरे गुट की बैठकबता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे के नेता आज महत्वपुर्ण बैठक करेंगे. ये मीटिंग पांच जुलाई को होने वाले विजयी रैली को लेकर होगी. बैठक में दोनों पार्टियों के बड़े नेता मौजूद रहेंगे. राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के अलग होने के बाद ये पहली बैठक होगी.
ये भी पढ़ें
‘नारायण राणे जेल गए, हत्याओं में…’, भरत गोगावले ने अपने बयान पर नितेश राणे से मांगी माफी
उधर राज-उद्धव ठाकरे के साथ आने की अटकलें, इधर बड़ा फैसला लेने की तैयारी में कांग्रेस
1