लुधियाना| एक कारोबारी ने अपने ही साथी कारोबारी पर लाखों रुपए ठगने और कार चोरी करवाने का आरोप लगाया है। आलमगीर एंकलेव निवासी तलविंदर सिंह गिल ने बताया कि उनका मशीनें ठीक करने का कारोबार है। इसी दौरान उनकी पहचान न्यू अमन नगर निवासी अजय कुमार से हुई। तलविंदर का कहना है कि साल 2021 में अजय के कारोबार में घाटा हुआ तो उसने उनसे 25 लाख रुपए उधार लिए, लेकिन पैसे लौटाए नहीं। बाद में अजय ने अपनी महिंद्रा कार (PB10-GL-5296) यह कहकर तलविंदर को सौंप दी कि रकम चुकाने के बाद वह कार वापिस ले लेगा। लेकिन जब कार लौटाने की बारी आई तो उससे एक रात पहले ही कार चोरी हो गई। पीड़ित का आरोप है कि पैसे न लौटाने के लिए अजय ने ही चोरी करवाई होगी। पुलिस ने आरोपी अजय कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी और वाहन चोरी करवाने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। थाना डेहलों के जांच अधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
3
previous post