Dilip Kumar Death Anniversary: हिंदी सिनेमा जगत में दिलीप कुमार बहुत ही चर्चित नाम है. उन्हें हिंदी फिल्मों का ‘ट्रेजेडी किंग’ कहा जाता था. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. आज 7 जुलाई को दिग्गज अभिनेता कि पुण्यतिथि मनाई जा रही है. इस मौके पर दिग्गज अदाकारा सायरा बानो ने भी पोस्ट शेयर कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है. पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने दिलीप कुमार को ‘पीढ़ियों का मार्गदर्शन करने वाला सितारा’ बताया.
‘दिलीप साहिब क्रिकेट ऐसा खेलते थे जैसे मैदान में पैदा हुए हों’सोमवार को दिग्गज अदाकारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दिलीप कुमार की तस्वीरों के साथ एक वीडियो शेयर किया. एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, साहिब की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती लेकिन फिर भी मैं आज इनके साथ हूं. सोच में, मन में और जिंदगी में. इस जन्म में भी अगले जन्म में भी. मेरी आत्मा ने उनके बिना भी चलना सीख लिया है. हर साल ये दिन मुझे उनकी यादों का नाजुक फूल की तरह प्यार और संभाल के सहेजने जैसा लगता है.
इसके साथ ही उन्होंने बताया को दिग्गज अभिनेता को स्पोर्ट्स से बहुत प्यार था. दिलीप कुमार क्रिकेट और फुटबॉल ऐसे खेलते थे जैसे मैदान में ही पैदा हुए हों. सायरा बानो ने आगे लिखा कि दिलीप कुमार अक्सर मजाक में कहते थे, ‘अगर किस्मत कुछ और होती, तो मैं देश का बड़ा खिलाड़ी होता.’ लेकिन किस्मत ने उन्हें अभिनेता बना दिया और वह दुनिया के सबसे महान कलाकार बन गए.
View this post on Instagram
A post shared by Saira Banu Khan (@sairabanu)
‘छोटे-छोटे पल में आज भी उनका प्यार और उनकी यादें जिंदा हैं’सायरा बानो ने बताया कि इतने बड़े आइकन होने के पीछे एक बहुत ही नरमदिल, प्यारे और हाजिरजवाब इंसान छिपा था. एक खास शाम को याद करते हुए उन्होंने बताया कि, जब घर पर एक छोटी सी महफिल जमी थी, और दिलीप साहब चुपचाप वहां से उठकर चले गए. जाते-जाते उन्होंने एक सादा लेकिन बहुत प्यारा सा नोट छोड़ दिया, जिसमें लिखा था, ‘नींद आ रही है, क्या सलाह है आंटी?… आपका 100 फीसदी.’अभिनेत्री ने कहा कि ‘ऐसे ही छोटे-छोटे पल और उनकी मीठी बातों में आज भी उनका प्यार, उनका हास्य और उनकी यादें जिंदा हैं.’
‘उनकी हर मुस्कान, हर मजाक, हर नजर में कुछ अनमोल था’दिलीप कुमार सिर्फ एक महान अभिनेता नहीं थे, बल्कि एक ऐसे इंसान थे, जिन्होंने बड़े-बड़े नेताओं जैसे पंडित नेहरू, अटल बिहारी वाजपेयी और नरसिम्हा राव को भी प्रभावित किया था. साथ ही आम लोग भी उन्हें बहुत प्यार करते थे.वीडियो शेयर करते हुए नोट के आखिर में सायरा बानो ने लिखा ‘उन्होंने आम पालो को भी खास और हमेशा के लिए यादगार बना दिया. उनकी हर मुस्कान, हर मजाक, हर नजर में कुछ अनमोल था, ऐसा प्यार जो आज भी दिलों में जिंदा है. दिलीप साहब हमेशा रहेंगे – समय से परे, जीवन से परे। अल्लाह उन्हें अपनी नूर और रहमत में हमेशा बनाए रखे.’ दिलीप कुमार का निधन 7 जुलाई 2021 को हुआ था.