उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए बुधवार (20 अगस्त, 2025) को एनडीए के प्रत्याशी के तौर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन नामांकन करेंगे. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उनका नामांकन राज्यसभा सचिवालय में सुबह 11 बजे होगा. एनडीए उम्मीदवार के प्रस्तावकों में प्रधानमंत्री का भी नाम होगा.
राधाकृष्णन की तरफ से कुल चार सेट नॉमिनेशन फाइल किया जाएगा. हर सेट पर 20 प्रस्तावक और 20 अनुमोदक सांसदों के हस्ताक्षर होंगे. एक सेट में पहले प्रस्तावक के तौर पर प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर होंगे. ऐसे ही तीन सेट सेट और फाइल होंगे, जिसमें केंद्रीय मंत्रियों और एनडीए सदस्यों के हस्ताक्षर होंगे.
प्रस्तावक में पीएम मोदी का भी नाम शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम वरिष्ठ मंत्री, एनडीए के तमाम नेता और सांसद सीपी राधाकृष्णन के नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे. प्रस्तावकों में प्रधानमंत्री का नाम भी होगा. नामांकन के दौरान एनडीए के सहयोगी दलों के तमाम सांसद और फ्लोर लीडर्स मौजूद रहेंगे.
वहीं संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू को चुनाव ऐजेंट बनाया गया है, जबकि राजनाथ सिंह की देख-रेख में पूरे चुनाव की प्रक्रिया होगी. वहीं विनोद तावड़े को तैयारियों को लेकर जिम्मेदारी सौंपी गई है. चुनाव में एनडीए के सभी सहयोगी दलों ने सीपी राधाकृष्णन को समर्थन देने का ऐलान पहले ही कर दिया है.
इस तारीख तक नामांकन की अंतिम तिथि
बता दें कि जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति का चुनाव हो रहा है. इस चुनाव के लिए 21 अगस्त तक नामांकन होगा. वहीं 9 सितंबर को इस चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और 9 सितंबर को ही चुनाव का रिजल्ट आ जाएगा. इस चुनाव में इंडिया गठबंधन ने बी. सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो 21 अगस्त को नामांकन करेंगे.
ये भी पढ़ें:- उपराष्ट्रपति चुनाव: सी.पी. राधाकृष्णन Vs सुदर्शन रेड्डी, जानें संख्या बल में किसका पलड़ा भारी?
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कल नामांकन करेंगे NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन, PM मोदी खुद बनेंगे प्रस्तावक
2