उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की जीत पर शिंदे गुट का तंज, ‘उम्मीद है विपक्ष अब वोट चोरी…’

by Carbonmedia
()

उपराष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने बड़ी जीत हासिल की है. इस जीत के बाद एकनाथ शिंदे गुट ने विपक्ष पर तंज कसा है. 
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा कि NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति का चुनाव भारी मतों से जीत गए हैं. कुल 781 वोट थे, 767 पड़े,15 रद्द हो गए.NDA को 452 वोट मिले, विपक्षी उम्मीदवार को 300 वोट. 152 वोटों का अंतर बड़ा अंतर है. उम्मीद है, इस हार के बाद भी विपक्ष वोट चोरी का रोना नहीं रोएगा. भारत के 17 वें उपराष्ट्रपति बनने पर राधाकृष्णन को ढेर सारी बधाईयां.
वहीं बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने भी कांग्रेस पर तंज किया. उन्होंने राहुल गांधी को एक्स पर टैग करते हुए लिखा, ”वैसे उपराष्ट्रपति का चुनाव EVM से नहीं बैलेट पेपर से ही हुआ.”
विपक्षी उम्मीदवार की हार पर कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि विपक्ष एकजुट रहा है. दुर्भाग्य से 15 वोट रिजेक्ट हुआ है. 300 वोट विपक्ष को मिला है. क्रॉस वोटिंग पर उन्होंने कहा कि जो आंकड़े हैं, वो सभी के सामने है.
21 जुलाई को जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी इंडिया गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment