दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने जेल में बंद बारामूला से सांसद इंजीनियर राशिद (Engineer Rashid) को 9 सितंबर, 2025 को होने वाले आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने की अनुमति दे दी है. अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) ने अदालत के आदेश का स्वागत करते हुए इसे एक स्वागत योग्य कदम बताया है.
एआईपी के मुख्य प्रवक्ता इनाम उन नबी ने कहा, ”चार सितंबर के आदेश के अनुसार, दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्देश दिया है कि इंजीनियर राशिद को उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने के सीमित उद्देश्य से हिरासत में संसद ले जाया जाए.”
इंजीनियर राशिद उपराष्ट्रपति चुनाव में लेंगे हिस्सा
अदालत ने आगे निर्देश दिया कि इंजीनियर राशिद को यात्रा व्यय के लिए तत्काल कोई भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी, लेकिन उन्हें एक वचन देना होगा कि वे हाई कोर्ट द्वारा आदेश के लिए आरक्षित लंबित अपीलों के परिणाम के अधीन यात्रा का खर्च वहन करेंगे. इंजीनियर राशिद की ओर से वकील विख्यात ओबेरॉय पेश हुए.
‘इंजीनियर राशिद की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी’
इनाम ने आगे कहा, ”अदालत ने इस बात पर जोर दिया कि संसद सदस्य के रूप में उनके अधिकारों की रक्षा करते हुए संसदीय नियमों के अनुसार और उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.” इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, “यह न केवल एक कानूनी जीत है, बल्कि उत्तरी कश्मीर के लोगों के अधिकारों का एक लोकतांत्रिक दावा भी है, जिन्होंने संसद में अपने प्रतिनिधि के रूप में राशिद को चुना था.”
कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हैं- इनाम
उन्होंने ये भी कहा, ”कारावास में रहने के बावजूद, उपराष्ट्रपति चुनाव में उनकी भागीदारी हमारे प्रतिनिधि और देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं के बीच अटूट बंधन का प्रतीक है. हम माननीय न्यायालय के आदेश का स्वागत करते हैं और आशा करते हैं कि यह सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए न्याय, सम्मान और समान अधिकार सुनिश्चित करने की एक मिसाल कायम करेगा.”
इनाम ने आगे कहा, ”कश्मीर के लोगों ने तमाम मुश्किलों के बावजूद हमेशा लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में विश्वास जताया है और सलाखों के पीछे से भी इंजीनियर राशिद की यह भागीदारी उस प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब है. एआईपी ने कानूनी टीम, विशेष रूप से वकील विख्यात ओबेरॉय के निरंतर प्रयासों के लिए उनका आभार व्यक्त किया और राशिद और सभी कश्मीरी बंदियों के साथ न्याय और निष्पक्ष व्यवहार की अपनी मांग दोहराई.
उपराष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेंगे जेल में बंद सांसद इंजीनियर राशिद, AIP ने कोर्ट के फैसले का किया स्वागत
4