उप-राष्ट्रपति चुनाव में किसे वोट करेगी उद्धव ठाकरे और शरद पवार की पार्टी? साफ किया रुख

by Carbonmedia
()

उप-राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी इंडिया गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है. इसकी घोषणा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार (19 अगस्त) को की. इस मौके पर विपक्षी दलों के अन्य नेताओं के साथ एनसीपी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार और उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) से राज्यसभा सांसद संजय राउत मौजूद थे. 
इससे साफ है कि शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) के सभी सांसद रेड्डी का समर्थन करेंगे. बी. सुदर्शन रेड्डी का मुकाबला एनडीए के सीपी राधाकृष्णन से होगा. हालांकि संख्याबल के मुताबिक, राधाकृष्णन की जीत तय मानी जा रही है. महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु से ताल्लुक रखते हैं. वहीं बी. सुदर्शन रेड्डी आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं.
देवेंद्र फडणवीस ने की थी अपील
दरअसल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मराठी अस्मिता की याद दिलाते हुए शरद पवार और उद्धव ठाकरे से राधाकृष्णन को समर्थन देने की अपील की थी. उन्होंने सोमवार (18 अगस्त) को मुंबई में कहा था, ”राधाकृष्णन मुंबई में पंजीकृत मतदाता हैं और पिछले साल के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उन्होंने यहां अपना वोट डाला था. वे उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे तो इसमें उल्लेख करेंगे कि वे मुंबई के पंजीकृत मतदाता हैं. यह महाराष्ट्र के लिए गर्व की बात है.”
फडणवीस ने कहा, ”शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) जैसी राजनीतिक पार्टियां महाराष्ट्र की अस्मिता (गौरव) की बात करती हैं, उन्हें राधाकृष्णन की उम्मीदवारी का समर्थन करना चाहिए.”
किसकी कितनी संख्या?
बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) के पास लोकसभा में 9 और राज्यसभा में दो सांसद हैं. वहीं एनसीपी (एसपी) के पास लोकसभा में 10 और राज्यसभा में 2 सदस्य हैं. 781 सांसदों वाले निर्वाचन मंडल में NDA को कम से कम 422 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है. बहुमत का आंकड़ा 391 है.
जगदीप धनखड़ ने अचानक 21 जुलाई को इस्तीफा दे दिया था. अब इस पद के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होगी. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment