जम्मू-कश्मीर में 13 जुलाई को शहीद दिवस को लेकर बयानबाजी जारी है. इस बीच उप-मुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा को निशाने पर लिया है. श्रीनगर में एक समारोह के बाद पत्रकारों से बात करते हुए चौधरी ने कहा कि शहीदों के कब्रिस्तान में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के साथ हुई दुर्व्यवहार की घटना न केवल भारत के संविधान, स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों का अपमान है, बल्कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के जनादेश का भी अपमान है.
सुरिंदर चौधरी ने कहा, “यह गांधी और बाबा साहेब की धरती है और आजादी आसानी से नहीं मिली और कई लोगों ने अपनी जान दी. कल जो कुछ भी हुआ, यह न केवल निर्वाचित मुख्यमंत्री का अपमान था, बल्कि उसी स्वतंत्रता संग्राम और जनादेश का भी अपमान था जिसके कारण उन्हें चुना गया था.”
LG माफी मांगेंगे- मनोज सिन्हा
पहलगाम हमले में सुरक्षा चूक को स्वीकार करने के लिए एलजी मनोज सिन्हा पर निशाना साधते हुए सुरिंदर चौधरी ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब एलजी जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला से जुड़ी घटना के लिए माफी मांगेंगे.
जम्मू-कश्मीर में 13 जुलाई को ‘शहीद दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. साल 1931 में श्रीनगर सेंट्रल जेल के बाहर डोगरा सेना की गोलीबारी में 22 लोग मारे गए थे. प्रशासन ने साल 2020 में इस दिन को अवकाश की सूची से हटा दिया था.
सीएम उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को प्रशासन की तरफ से रोके जाने के बाद भी नक्शबंद साहिब का गेट फांदकर फातिहा पढ़ी थी. इससे पहले 13 जुलाई को सीएम और विपक्षी नेताओं को प्रशासन ने कब्र पर जाने से रोक दिया था.
पूर्ण राज्य के दर्जे पर क्या बोले डीप्टी सीएम?राज्य का दर्जा बहाल करने के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के दर्जे की आड़ में लोकतांत्रिक रूप से चुने गए प्रतिनिधि को धमकाने का किसी को भी अधिकार नहीं है.
उन्होंने कहा, “अगर किसी को लगता है कि राज्य के दर्जे की आड़ में कोई मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल और जनता को धमका सकता है और अपमानित कर सकता है, तो वे गलत हैं और जम्मू-कश्मीर के लोग इसे कभी स्वीकार नहीं करेंगे.”
सुरिंदर चौधरी ने दावा किया कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर हुए हमले की देश भर के राजनीतिक दलों और नेताओं ने निंदा की है क्योंकि उनका भी मानना है कि यह लोकतंत्र पर हमला था.
उमर अब्दुल्ला को लेकर डिप्टी सीएम सुरिंदर चौधरी बोले, ‘उप-राज्यपाल माफी मांगेंगे’
1