Bihar News: आरजेडी एमएलसी उर्मिला ठाकुर ने अपने एक बयान में लालू प्रसाद यादव को भगवान शिव के बाद दूसरा शिव बताया है. उनके इस बयान पर अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी की प्रतिक्रिया आई है. बिहार सरकार में मद्य निषेध मंत्री और जेडीयू के विधायक रत्नेश सदा ने गुरुवार (03 जुलाई, 2025) को कहा कि भगवान शिव को किसी प्रकार का लालच नहीं था, वह सबके लिए हैं, लेकिन लालू प्रसाद यादव केवल अपने परिवार के बारे में सोचते हैं कि उनका बेटा कैसे मुख्यमंत्री बन जाए. कैसे धन इकट्ठा करें.
रत्नेश सदा ने कहा कि लालू यादव का परिवार के लिए चारा घोटाला में नाम आया. चारा घोटाला किसके लिए किया? परिवार के लिए ही किया. दूसरे की जमीन हड़पने वाला कैसे भगवान शिव हो सकता है?
चिराग और मांझी पर क्या बोले जेडीयू मंत्री?
वहीं दूसरी ओर मंत्री रत्नेश सदा ने चिराग पासवान और जीतन राम मांझी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. बयानबाजी पर उन्होंने कहा कि दोनों के बीच आपसी मामला है. इसमें हम कुछ नहीं कह सकते हैं. इससे एनडीए के गठबंधन पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है.
मुकेश सहनी ने कहा था कि चुनाव के बाद जेडीयू खत्म हो जाएगी, इस पर रत्नेश सदा ने कहा, “अभी मुकेश सहनी को राजनीति में बहुत कुछ सीखना है, नहीं तो हमसे आकर सीखें राजनीति में क्या होता है, नहीं तो वह खुद खत्म हो जाएंगे. कभी कहते हैं कि तेजस्वी यादव ने हमको बेइज्जत कर दिया, कभी कहते हैं कि बीजेपी ने हमको बेइज्जत कर दिया, जब इतना ही है तो अपने पैर पर क्यों नहीं खड़ा होते हैं?
रत्नेश सदा ने आगे कहा, “विपक्ष के लोग कहते थे कि नीतीश कुमार का लोकसभा में इकबाल खत्म हो गया लेकिन नीतीश कुमार विचार हैं और नीतीश कुमार का विचार कभी खत्म नहीं हो सकता है. विपक्ष लोकसभा में कैसे समाप्त हो गया सबने देखा है.”
उर्मिला ठाकुर ने लालू को बताया था ‘शिव’, अब भड़की नीतीश कुमार की पार्टी, कह दी ये बड़ी बात
1