भास्कर न्यूज | अमृतसर छेहर्टा चौक में स्थित दरबार ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का सालाना उर्स मेला शनिवार रात को मनाया गया। दरगाह के गद्दी नशीन राकेश कुमार रिंकू शाह कादरी की अध्यक्षता और संगत के सहयोग से मनाए मेले दौरान कई लोग पहुंचे। इसमें पहले मेहंदी की रस्म अदा की गई। इसके बाद करतार नगर से ढोल के साथ चादर लेकर दरगाह पर चढ़ाई गई। सारे चौक को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया। रात 9 से लेकर 12 तक कई कव्वालों ने मिलकर कव्वाली की महफिल सजाई गई। उन्होंने जैसे ही कव्वाली ‘दमा दम मस्त कलंदर’ गाई तो समारोह में बैठे लोग नाचने लगे। इससे पहले शाम 6 बजे झंडे और चादर चढ़ाने की रस्म निभाई गई। इस समारोह आई संगत की ओर से दरगाह पर माथा टेककर परिवार की सुख शांति मांगी। संगत की ओर से भंडारा लगाया गया। वही माथा टेकने आए बच्चों, महिलाओं के लिए झूलों समेत खाने-पीने वाली चीजों के स्टाल लगाए हुए थे। इस मौके पर सौरभ शर्मा, अमित कुमार, दीपक शाह, मनीष समेत कई लोग मौजूद रहे।
उर्स मेले में गूंजा ‘दमा दम मस्त कलंदर’
4
previous post