1
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना अंब के तहत घेवट बेहड़ में नाकाबंदी के दौरान यह कार्रवाई की गई। आरोपी की पहचान राम नगर के वार्ड नंबर 9 के रहने वाले देवांशु शांडिल के रूप में हुई है। पुलिस ने जब मुबारिकपुर की तरफ से आ रहे युवक को देखा तो वह घबराकर वापस मुड़ गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। पकड़े जाने से पहले आरोपी ने अपनी जेब से एक पॉलिथीन की पुड़िया निकालकर नीचे फेंक दी। जांच में पुड़िया से चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ। डीएसपी अंब वसुधा सूद के अनुसार, आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।