हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में नाबालिग लड़के के लापता होने का मामला सामने आया है। घटना ग्राम पंचायत लोअर बसाल की है। वह दसवीं कक्षा का छात्र है। सुबह स्कूल जाने का बाद लड़का घर नहीं लौटा। परिवार ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। छात्र के पिता राकेश कुमार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई के रहने वाले हैं। वे पिछले 17-18 वर्षों से लोअर बसाल में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। परिवार ने बेटे को खोजने के लिए सभी रिश्तेदारों और जानकारों से संपर्क किया। लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। स्कूल के सीसीटीवी की जांच की मांग राकेश कुमार ने पुलिस से स्कूल के सीसीटीवी की जांच करने का आग्रह किया है। इससे यह पता चल सकेगा कि वह स्कूल में किसके साथ था और वहां से कब निकला। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है।
ऊना में नाबालिग लड़का लापता:दसवीं कक्षा का स्टूडेंट, कोई सुराग नहीं मिला; पिता बोले-स्कूल गया, घर नहीं लौटा
5