हिमाचल प्रदेश के ऊना में आज सोमभद्रा नदी में 5 युवक फंस गए। घटना बसाल गांव में स्थित सोमभद्रा नदी की है। जहां उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मछली पकड़ने गए पांच प्रवासी अचानक नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण बीच धार में फंस गए। सभी प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो नदी के किनारे मछलियां पकड़ने का काम कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे की है, जब सोमभद्रा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और नदी की दोनों ओर तेज धाराएं बहने लगीं। इससे पांचों प्रवासी नदी के बीचों-बीच एक उभरे हुए स्थान पर फंस गए और स्वयं को बाहर निकालना उनके लिए संभव नहीं रहा। रस्सियों और लाइफ जैकेट्स की मदद से युवकों को निकाला
लोगों ने जब उन्हें संकट में देखा तो तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचित किया। सूचना मिलते ही पंडोगा पुलिस चौकी से पुलिस टीम, होमगार्ड के जवान और ऊना से दमकल विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। करीब सवा दो घंटे तक चला यह बचाव अभियान अत्यंत जोखिम भरा रहा, क्योंकि नदी की धाराएं तेज थीं और जलस्तर लगातार बढ़ रहा था। लेकिन प्रशासन की सतर्कता, समन्वय और सूझबूझ से सभी पांचों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। रेस्क्यू टीम ने रस्सियों और लाइफ जैकेट्स की सहायता से एक-एक कर सभी लोगों को बाहर निकाला। मौके पर मौजूद दमकल अधिकारी और पुलिस टीम के नेतृत्व ने रेस्क्यू ऑपरेशन को सफल बनाया। उधर, अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में नदियों और नालों के पास जाने से परहेज करें। जलस्तर कभी भी अचानक बढ़ सकता है जिससे जान का खतरा हो सकता है। विशेषकर प्रवासी मजदूरों व ग्रामीणों को सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है।
ऊना में सोमभद्रा नदी में फंसे 5 युवक:दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पुलिस-फायर ब्रिगेड ने बचाया, मछली पकड़ने गए थे
1