टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड दौरे पर खुद को एक बार फिर साबित कर दिया है. लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक और एजबेस्टन में तूफानी फिफ्टी लगाकर उन्होंने अपने फॉर्म की वापसी का संकेत दे दिया है. उनका ये बदला हुआ रूप फैंस और एक्सपर्ट्स को चौंका रहा है, लेकिन इस दमदार वापसी के पीछे एक दर्दनाक कहानी छिपी है.
आईपीएल 2025 में बेहद खराब प्रदर्शन और इंटरनेशनल टीम में लगातार नजरअंदाज किए जाने के बाद पंत मानसिक रूप से काफी टूट गए थे. उन्होंने लोगों से बात करना बंद कर दिया, यहां तक कि अपने फोन से WhatsApp तक डिलीट कर दिया था.
चैंपियंस ट्रॉफी से सफर हुआ था शुरू
ऋषभ पंत की आलोचना की शुरुआत हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से, जहां वह पूरी सीरीज के दौरान टीम इंडिया के साथ टीम का हिस्सा रहे थे, लेकिन इस, दौरान उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. इससे वो इतने निराश हुए कि उन्होंने खुद को सब से दूर करना शुरू कर दिया था.
इसके बाद उन्होंने खुद को पूरी तरह बदलने की ठानी. उन्होंने अपनी फिटनेस पर फोकस किया, एक नया ट्रेनिंग रूटीन अपनाया और सिर्फ एक लक्ष्य रखा टीम में वापसी करना, वो भी धमाके के साथ.
WhatsApp डिलीट, फिर मैदान में बवाल
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद आईपीएल में भी खराब फॉर्म से गहरी निराशा के बाद पंत ने सोशल सर्कल से दूरी बना ली थी. उन्होंने अपना WhatsApp डिलीट कर दिया, किसी से बात नहीं की और खुद को सिर्फ नेट्स और फिटनेस में झोंक दिया.
उन्होंने अपने कोच देवेंद्र शर्मा की मदद से बैटिंग पर खास मेहनत की. प्रैक्टिस के दौरान वह गेंद से सिर्फ डिफेंस ही नहीं,बल्कि बड़े-बड़े छक्कों की तैयारी भी कर रहे थे और इसका असर इंग्लैंड दौरे में साफ दिखा था.जहां उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों को धमाकेदार छक्के लगाए.
इंग्लैंड में पंत का धमाका
लीड्स टेस्ट की पहली पारी- 134 रन
दूसरी पारी- 118 रन
एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी- 65 रन
ऋषभ पंत SENA देशों (South Africa, England, New Zealand, Australia) में एक ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले एशिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. उनके अपनी शानदार बल्लेबाजी से न सिर्फ भारत को मजबूत स्थिति में पहुँचाया, बल्कि यह दिखा दिया कि पंत हर आलोचना का जवाब अपने बल्ले से दे सकते है.
ऋषभ पंत ने कर दिया था WhatsApp तक डिलीट, जानिए कैसे कमबैक से अब बंद किया सभी का मुंह
1