एंड्रॉयड फोन पर भूकंप अलर्ट कैसे चालू करें और यह क्यों ज़रूरी है? जानिए पूरी जानकारी

by Carbonmedia
()

Earthquake Alert on Android: भूकंप एक ऐसी प्राकृतिक आपदा है जो बिना किसी चेतावनी के कभी भी आ सकती है. खासकर दिल्ली-एनसीआर जैसे क्षेत्रों में, जहां हर महीने कई बार हल्के झटके महसूस किए जाते हैं. यह इलाका भूकंप के लिहाज़ से संवेदनशील है क्योंकि यह भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों की सीमा के करीब स्थित है. हालांकि भूकंप को रोका नहीं जा सकता लेकिन तकनीक की मदद से हम खुद को पहले से सतर्क कर सकते हैं. इसी उद्देश्य से गूगल ने Android Earthquake Alerts System तैयार किया है जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में मौजूद होता है और भूकंप आने से पहले यूज़र्स को चेतावनी देता है.
यह सिस्टम कैसे काम करता है?
गूगल का यह सिस्टम आपके फोन को एक छोटा भूकंप डिटेक्टर (mini-seismometer) बना देता है. जब आपके फोन में अचानक कोई असामान्य हलचल महसूस होती है तो वह अपनी लोकेशन सहित डेटा गूगल के सर्वर को भेजता है. अगर आस-पास के कई फोन भी इसी तरह की हरकत को पकड़ते हैं तो गूगल पुष्टि करता है कि भूकंप आया है और तुरंत उस इलाके के यूज़र्स को अलर्ट भेजता है.
अमेरिका के कुछ इलाकों जैसे कैलिफोर्निया, ओरेगन और वॉशिंगटन में गूगल ने ShakeAlert नेटवर्क के साथ साझेदारी की है जो 1600 से ज़्यादा सेस्मिक सेंसर की मदद से भूकंप की जानकारी देता है.
गूगल कौन-कौन से अलर्ट भेजता है?
Be Aware Alert – यह हल्के झटकों (4.5 या उससे अधिक तीव्रता) के लिए होता है.
Take Action Alert – यह ज़्यादा तेज़ झटकों के लिए होता है. यह अलर्ट आपकी फोन की Do Not Disturb सेटिंग को भी तोड़ देता है और तेज़ आवाज़ के साथ तुरंत सतर्क करता है ताकि आप सुरक्षित जगह पहुंच सकें.
एंड्रॉयड फोन में भूकंप अलर्ट कैसे ऑन करें?
स्टेप-बाय-स्टेप गाइड:

आपका फोन Android 5.0 या उससे ऊपर का वर्जन होना चाहिए.
इंटरनेट और लोकेशन सर्विस चालू रखें.
अब Settings में जाएं.
यहां Safety & Emergency सेक्शन खोलें. (अगर नहीं दिख रहा हो तो “Location” > “Advanced” पर टैप करें)
अब Earthquake Alerts ऑप्शन ढूंढें.
अगर यह बंद है तो इसे चालू कर दें.

एक बार चालू करने के बाद, भले ही आप फोन इस्तेमाल न कर रहे हों, अलर्ट समय रहते आपके पास पहुंच जाएगा. कई बार कुछ सेकंड की चेतावनी भी जान बचाने के लिए काफी होती है आप ज़मीन पर झुक सकते हैं, मज़बूत फर्नीचर के नीचे छिप सकते हैं और अपने परिवार को सुरक्षित कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Google Maps ने दिया धोखा! पब्लिक ट्रांजिट रूट दिखाते ही क्रैश हो रहा ऐप, यूजर्स में मचा हड़कंप

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment