लुधियाना| गुर्जरांवाला गुरु नानक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (जीजीएनआईएमटी) घुमार मंडी में 10+2 पास छात्रों के लिए दो दिवसीय वर्कशॉप टेक-इग्नाइट 2025 आयोजित की गई। कंप्यूटर एप्लिकेशन विभाग द्वारा आयोजित इस वर्कशॉप का उद्देश्य छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स के बढ़ते प्रभाव के बारे में जागरूक करना और उन्हें व्यावहारिक कौशल सिखाना था। पहले दिन का विषय था क्रिएटिव डिज़ाइनिंग यूज़िंग एआई टूल्स। इसमें छात्रों ने जाना कि एआई टूल्स की मदद से ग्राफिक्स, लेआउट और विजुअल कॉन्सेप्ट कैसे तैयार किए जा सकते हैं। यह सत्र विभागाध्यक्ष प्रो. सतिंदर सिंह और प्रो. सिमरन घटोरे ने लिया। छात्रों को इंटरएक्टिव डेमो दिए गए और एआई आधारित डिज़ाइन प्लेटफॉर्म पर काम करने का मौका मिला। दूसरे दिन का फोकस एआई आधारित इमेज जनरेशन और वीडियो मेकिंग पर रहा। इस सत्र का संचालन श्री राकेश कुमार ने किया। उन्होंने छात्रों को एआई टूल्स से कंटेंट क्रिएशन की जानकारी दी और उन्हें प्रैक्टिकल अनुभव भी कराया। वर्कशॉप का उद्घाटन प्रिंसिपल डॉ. हरप्रीत सिंह ने किया। उन्होंने छात्रों को एआई के भविष्य पर अपने विचार साझा किए और उन्हें नई तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। समापन सत्र में निदेशक प्रो. मंजीत सिंह छाबड़ा ने छात्रों को लगातार सीखते रहने और तकनीकी बदलावों के साथ अपडेट रहने की सलाह दी।
एआई टूल्स से डिजाइन और वीडियो बनाना सीखा
1