Ekta Kapoor video with Hina Khan Urvashi Dholakia: टीवी की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर इन दिनों अपने शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया. जिसने बवाल मचाया हुआ है. दरअसल इस वीडियो में एकता एक नहीं बल्कि दो-दो कोमोलिका के साथ नजर आ रही हैं. ये देखकर फैंस भी खुशी से झूम उठे हैं और एकता के सामने एक बड़ी डिमांड रख बैठे हैं.
दो कोमोलिका के साथ दिखीं एकता कपूर
दरअसल बीते दिन एकता कपूर ने अपने घर पर एक छोटी सी पार्टी रखी थी. इस पार्टी में उन्होंने करीबी लोगों को बुलाया. इसमें हिना खान और उर्वशी ढोलकिया भी पहुंची. उर्वशी ने एकता के शो ‘कसौटी जिंदगी के’ और हिना खान ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में कोमोलिका का रोल निभाया था. दोनों की ही एक्टिंग फैंस को खूब पसंद आई थी. वहीं अब दोनों कोमोलिका को एकसाथ एकता के साथ देखना फैंस के लिए एक बड़ी ट्रीट है.
View this post on Instagram
A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)
एकता ने शेयर किया फनी वीडियो
एकता कपूर ने दोनों कोमोलिका के साथ एक फनी वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया. जिसमें हिना और उर्वशी कोमोलिका का सिग्नेचर स्टेप करती दिखी और एकता कहती हैं कि, ‘एक नहीं, दो कोमोलिका..’ वीडियो के बैकग्राउंड में वही पुराना कोमोलिका वाला पॉपुलर म्यूजिक बजता है. इसे देखकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं और एकता कपूर से दोनों को नागिन 7 में एकसाथ लेने की डिमांड करने लगे. ये वीडियो अब काफी वायरल भी हो रहा है.
View this post on Instagram
A post shared by 𝑯𝒊𝒏𝒂 𝑲𝒉𝒂𝒏 (@realhinakhan)
हिना ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
वहीं हिना खान ने भी अब कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. इन तस्वीरों में वो उर्वशी ढोलकिया और एकता कपूर के साथ पोज देती दिखी. दोनों कोमोलिका ट्रेडिशनल लुक में बेहद प्यार भी लग रही हैं. फोटोज शेयर कर हिना ने लिखा, ‘मुझे बुलाने के लिए बहुत शुकिया..’
ये भी पढ़ें –
संजय दत्त नहीं इस हीरो को पसंद करते हैं एक्टर के बच्चे, अभिनेता ने खुद किया खुलासा