एकात्म मानववाद के 60 वर्ष पूरे होने पर BJP का दो दिवसीय विशेष आयोजन, अमित शाह समेत मौजूद रहेंगे कई बड़े चेहरे

by Carbonmedia
()

Union Home Minister Amit Shah: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी शनिवार और रविवार (31 मई और 1 जून, 2025) को राजधानी दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में एक विशेष दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. यह आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय की ओर से प्रतिपादित एकात्म मानववाद के 60 वर्ष पूरे होने के मौके पर किया जा रहा है. इस अवसर पर देशभर से आए 300 से ज्यादा प्रतिनिधि इस विचार मंच का हिस्सा बनेंगे.


कई केंद्रीय मंत्री, सांसद और RSS के कई पदाधिकारी होंगे शामिल


कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. उनके साथ कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित कई और मंत्री, सांसद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े प्रमुख पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.


इस विशेष आयोजन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के दर्शन और विचारों की समग्र समीक्षा की जाएगी. एकात्म मानववाद का सिद्धांत भारतीय संस्कृति और समाज के समरसतापूर्ण विकास की आधारशिला माना जाता है, जो व्यक्ति और समाज के संतुलित विकास पर बल देता है.


नेशनल गैलरी ऑफ आर्ट में कला प्रदर्शनी का होगा आयोजन


इस कार्यक्रम से एक दिन पहले यानी शुक्रवार (30 मई, 2025) को नेशनल गैलरी ऑफ आर्ट में एक कला प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा. इस प्रदर्शनी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन, कार्यों और उनके विचारों को रचनात्मक माध्यमों से दर्शाया जाएगा. इसमें भी कई केंद्रीय मंत्री और अहम अतिथि भाग लेंगे.


कार्यक्रम में युवा पीढ़ी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों से जोड़ने पर होगी चर्चा


यह आयोजन केवल एक राजनीतिक या औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भाजपा के वैचारिक दायरे को और मजबूत करने का माध्यम भी होगा. इसके जरिए पार्टी न सिर्फ अपने वैचारिक मूल्यों को नए सिरे से प्रस्तुत करेगी, बल्कि युवा पीढ़ी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों से जोड़ने पर बात करेगी. भाजपा की यह पहल भारतीय राजनीति में विचार और दर्शन की भूमिका को नए दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने का प्रयास मानी जा रही है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment