टिब्बा रोड स्थित गोपाल नगर में शुक्रवार रात 10 बजे के करीब भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष नमन बंसल पर जानलेवा हमला हुआ। एक्टिवा पर सवार होकर अपनी मेडिकल शॉप से घर लौट रहे नमन बंसल पर करीब 10 हमलावरों ने घात लगाकर दातर और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में नमन की पीठ पर कई गहरे घाव आए हैं। गंभीर हालत में उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार जब नमन बंसल पुत्र धीरज बंसल मेडिकल शॉप से निकलकर मेन रोड की ओर बढ़ रहे थे। तभी पीछे से एक युवक उनके पास पहुंचा और नाम पूछते ही थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। इसके बाद युवक के इशारे पर दो-तीन और साथी मौके पर पहुंचे और नमन पर दातर से ताबड़तोड़ वार करने लगे। इस बीच हमलावरों में से एक की पिस्तौल गिर गई। नमन बंसल ने आत्मरक्षा में वह पिस्तौल उठाकर फायर कर दी, जिससे दूसरे पक्ष का एक युवक घायल हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और नमन को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस और सीआईए की टीमें मौके पर पहुंचीं। नमन बंसल ने हमलावर की पिस्तौल पुलिस को सौंप दी। पुलिस का कहना है कि वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
एक्टिवा पर जा रहे भाजपा नेता पर 10 लोगों ने हमला किया
1