एक्ट्रेस संदीपा विर्क ED की हिरासत में:दावा- रिलायंस ग्रुप की जांच को प्रभावित कर रही थीं, फर्जी वेबसाइट बनाकर मनी लॉन्ड्रिंग की

by Carbonmedia
()

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने हाईबूकेयर डॉट कॉम की मालिक संदीपा विर्क को हिरासत में लिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी वेबसाइट को FDA अप्रूव्ड बताया और ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचे। उन्होंने धोखाधड़ी कर लोगों से पैसे ठगे। ED ने उन्हें और उनके सहयोगियों के दिल्ली व मुंबई स्थित कई ठिकानों पर छापे मारकर पकड़ा और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया। ED के अनुसार, उनके खिलाफ यह कार्रवाई अवैध वित्तीय लेन-देन और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े आरोपों के आधार पर की गई है। संदीपा पर अंबानी ग्रुप की जांच प्रभावित करने के आरोप हैं। संदीपा विर्क खुद को एक्ट्रेस और कॉस्मेटोलॉजिस्ट बताती हैं। वह मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी हैं। एजेंसी अब उनके कारोबार और वित्तीय गतिविधियों से जुड़े सबूत खंगाल रही है। अंबानी समूह की जांच से शुरू हुआ मामला… संदीपा का ये है पंजाब कनेक्शन… फिल्म प्रोडक्शन कंपनी में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी: पंजाब के मोहाली में फेज-8 थाने में नवंबर 2016 में एक FIR दर्ज हुई थी। इसमें अमित गुप्ता उर्फ नागेश्वर गुप्ता नाम के व्यक्ति पर 6 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप लगा था। आरोप था कि उसने एक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी में निवेश के नाम पर यह धोखाधड़ी की। आरोपी गिरफ्तार हुआ, PO घोषित: यह शिकायत चंडीगढ़ की निवासी जसनीत कौर ने दर्ज कराई थी। इसके बाद 2017 में अमित गुप्ता को गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई। मुकदमे के दौरान 21 अक्टूबर 2024 को उसे सीआरपीसी की धारा 299 के तहत “प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर” (PO) घोषित कर दिया गया। 2016 के केस में अब जांच कर रही पंजाब पुलिस: इस FIR में संदीपा विर्क का नाम नहीं था, और न ही चार्जशीट में नाम आया। हालांकि, पुलिस की जांच में संदीपा का के नागेश्वर के साथ फाइनेंशियल कनेक्शन मिले थे, लेकिन तब तह तक न जाकर केस से उनका नाम निकाल दिया गया था। अब मनी लॉन्ड्रिंग केस में जब संदीपा का नाम आया है तो पंजाब पुलिस ने भी मामले की दोबारा जांच शुरू की है। दिल्ली की रहने वाली हैं संदीपा, फिल्मों में काम कर चुकीं
संदीपा विर्क दिल्ली में पली-बढ़ी हैं और मॉडलिंग में अपना नाम बना चुकी हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की और इसके बाद मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। इस दौरान उन्होंने कई ब्रांड्स के लिए प्रिंट विज्ञापन किए।​​​​​​ मॉडलिंग के साथ-साथ संदीपा थिएटर से भी जुड़ी रहीं और कुछ नाटकों में काम करने के साथ ही वर्कशॉप्स में हिस्सा लिया। बाद में उन्होंने फिल्मों में करियर बनाने का फैसला किया और अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई चली गईं। संदीपा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत पंजाबी फिल्म “गन एंड गोल” से की और इसके बाद क्षेत्रीय सिनेमा, खासकर दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया। संदीपा विर्क मुख्य रूप से दक्षिण भारतीय फिल्मों में सक्रिय रही हैं। फिल्मों से दूर होने के बाद वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हो गईं। इंस्टाग्राम पर संदीपा सिंह के 12 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment