एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान घायल हुईं अदा शर्मा, नाक पर लगी चोट

by Carbonmedia
()

Adah Sharma Got Injured During the Shooting: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गई हैं. एक्शन-थ्रिलर फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी नाक पर गंभीर चोट लगी है. फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि अदा इस फिल्म में जोरदार एक्शन सीक्वेंस करती नजर आएंगी.
‘कमांडो 2’ और ‘कमांडो 3’ के बाद अदा शर्मा एक बार फिर एक्शन के लिए तैयार हैं. अदा की इस अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. इसी फिल्म के एक स्टंट रिहर्सल के दौरान वो घायल हो गईं. हालांकि चोट के बावजूद भी अदा ने अपने जज्बे को बनाए रखा और सीन की शूटिंग नहीं रोकी.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)

‘दर्द टेंपरेरी है, लेकिन सिनेमा…’अदा शर्मा ने कहा- ‘दर्द टेंपरेरी है, लेकिन सिनेमा हमेशा चलता रहेगा. अब मैं एक एक्शन हीरोइन जैसी दिखती हूं. जिस रात मुझे चोट लगी, अगले दिन मैं एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रही थी. शूटिंग के बीच मैं सूजन कम करने के लिए आइस पैक का इस्तेमाल कर रही थी और मेकअप की मदद से चोट को छिपाया गया.’
अदा ने अपने रोल्स के लिए अपनी कमिटमेंट के बारे में कहा- ‘मुझे इतने शानदार किरदार निभाने और टैलेंटेड फिल्म मेकर्स के साथ काम करने का मौका मिला, मैं बहुत लकी हूं. चाहे वो द केरल स्टोरी जैसी कहानियां हों या रीता सान्याल जैसे किरदार, मैं इन्हें और भी रियल और ऑथेंटिक बनाने की कोशिश करती हूं.’
अदा शर्मा का वर्कफ्रंटएक्शन-थ्रिलर के अलावा अदा शर्मा तीन भाषाओं में बनी फिल्म में ‘देवी’ की भूमिका निभाती नजर आएंगी, जिसकी तैयारी उन्होंने पूरी कर ली है. फिल्म का निर्देशन बीएम गिरिराज कर रहे हैं. अदा के पास ‘रीता सान्याल सीजन 2’ और एक अनटाइटल्ड हॉरर फिल्म भी है, जिसमें वो लीड रोल में नजर आएंगी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment