कुरुक्षेत्र के पिहोवा में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर लगने से अपाचे बाइक पर सवार युवक की सड़क पर सिर लगने से मौके पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट में बाइक चला रहे उसके दोस्त को भी चोट लगी है। टक्कर मारने के बाद आरोपी मौके से भाग गया। घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की है। जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान सुरजीत सिंह (32) निवासी नंद कॉलोनी नंबर-2 पिहोवा के रूप में हुई। सुरजीत सिंह अपने दोस्त सोमनाथ निवासी टिब्बा फार्म पिहोवा के साथ अपाचे बाइक पर कैथल रोड पर अपने किसी घरेलू काम से जा रहा था। बिना हॉर्न दिए मारी टक्कर सोमनाथ ने शिकायत में बताया कि जैसे ही वे सदर थाने वाले कट के पहुंचे तो तेज रफ्तार बाइक (HR41M-1351) ने बिना हॉर्न दिए उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। उसके पीछे बैठे सुरजीत के सिर में गंभीर चोट लगी और मौके पर खून बहने लगा। मौके पर हुई मौत राहगीरों की मदद से उनको पिहोवा के प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसके दोस्त सुरजीत को मृत घोषित कर दिया। उधर, थाना सिटी पिहोवा पुलिस ने बाइक नंबर पर केस दर्ज कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।
एक्सीडेंट में अपाचे बाइक सवार की मौत, दोस्त जख्मी:दूसरी मोटरसाइकिल ने टक्कर मारी; पिहोवा के रहने वाले; आरोपी मौके से भागा
1