Tara Sutaria dating Rumors Veer Pahariya: एक्ट्रेस तारा सुतारिया इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. उनके एक्टर वीर पहाड़िया को डेट करने की खबरें छाई हुई हैं. कुछ दिनों पहले दोनों के रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था. वहीं उन्होंने लैक्मे फैशन वीक में भी साथ में रैंप वॉक की थी. हालांकि, वीर और तारा दोनों ने ही इन खबरों पर अभी तक रिएक्ट नहीं किया है.
2 महीने पहले वीर और तारा ने डेट करना किया था शुरू
इसी बीच खबरें आ रही हैं आदर जैन की शादी के बाद तारा ने वीर को डेट करना शुरू किया था. आदर जैन ने जनवरी में अलेखा आडवाणी संग शादी की थी. वीर और तारा को एक-दूसरे को डेट करते हुए लगभग दो महीने हो गए हैं.
न्यूज 18 ने लिखा, ‘दोनों ने कुछ महीनों पहले ही डेट करना शुरू किया था. दोनों एक-दूसरे के साथ रिश्ते को समझने की कोशिश कर रहे हैं. वो अक्सर डेट पर जा रहे हैं. ‘
मालूम हो कि वीर से पहले तारा ने आदर जैन को डेट किया था. दोनों कई सालों तक एक-दूसरे के साथ थे. तारा को अक्सर आदर के फैमिली फंक्शन में भी देखा जाता था. तारा कपूर फैमिली के क्रिसमस लंच में भी नजर आती थीं. हालांकि, तारा और आदर ने 2023 में ब्रेकअप कर लिया. तारा से ब्रेकअप के बाद आदर ने अलेखा संग शादी कर ली.
वीर पहाड़िया की लव लाइफ
वहीं वीर पहाड़िया की बात करें तो उन्होंने स्काई फोर्स से बॉलीवुड डेब्यू किया है. उनका नाम एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ जोड़ा गया. सारा से ब्रेकअप के बाद वीर के अफेयर की खबरें मानुषी छिल्लर के साथ आईं. दोनों को साथ में भी देखा गया. हालांकि, अब खबरें हैं कि उनका ब्रेकअप हो गया.
ये भी पढ़ें- रेखा और जया ही नहीं अमिताभ की दीवानी थी ये हसीना, एक्टर के प्यार में रात-रात भर रोती थी