ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच शनिवार से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक रनआउट की घटना को लेकर काफी विवाद हो गया. जब भारतीय अंपायर नितिन मेनन ने रनआउट चेक करने के लिए तीसरे अंपायर के पास नहीं भेजा, उनका कहना था कि किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अपील ही नहीं की. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और नितिन के बीच इस फैसले पर बहस होती दिखी.
24वें ओवर में हुआ विवाद
कमिंस और नितिन के बीच तीखी बहस 24वें ओवर में हुई, जब वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जॉन कैंपबेल ने मिचेल स्टार्क की गेंद को मिड ऑन की ओर खेला और तेजी से एक रन लेने दौड़ पड़े. कमिंस ने गेंद को जल्दी उठाकर नॉन-स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट थ्रो मारकर गिल्लियां बिखेर दी.
हालांकि इस रनआउट की अपील किसी ने नहीं की. न तो पैट कमिंस ने, न ही गेंदबाज ने और न ही स्लिप में खड़े किसी फील्डर ने. बाद में सब्स्टीट्यूट फील्डर मार्नस लाबुशेन ने कहा कि उन्होंने अपील की थी, लेकिन मैदान पर किसी ने स्पष्ट रूप से अपील नहीं की.
मामला तब गरमाया जब बड़े स्क्रीन पर रिप्ले में दिखा कि कैंपबेल का बल्ला क्रीज के अंदर जरुर था, लेकिन जब गिल्लियां गिरीं तब उनका बल्ला हवा में था. लेकिन अंपायर नितिन ने इसे तीसरे अंपायर को रेफर नहीं किया क्योंकि उन्हें लगा कि अपील ही नहीं की गई. इसी बात पर कमिंस ने अंपायर से नाराजगी जताई और नितिन के साथ बहस करते दिखे.
कमिंस को इस दौरान स्टंप माइक पर कहते सुना गया, “तुम इसे चेक क्यों नहीं करते? क्या तुम अब इसे देख सकते हो?” लेकिन अंपायर नितिन कहते हुए नजर आए कि किसी ने अपील ही नहीं की.
यह भी पढ़ें- एशिया कप में होगा भारत-पाकिस्तान मैच या नहीं? भारत सरकार ने रुख किया साफ; जानें ताजा अपडेट
एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी! बेवजह भारतीय अंपायर से भिड़े पैट कमिंस; समझें पूरा विवाद
5