भास्कर न्यूज | यमुनानगर अपराध और अपराधियों पर सख्ती करने को लेकर बुधवार को अम्बाला रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पंकज नैन ने लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने साफ कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अधिकारियों को निष्पक्ष रहकर ईमानदारी से काम करने और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में एसपी कमलदीप गोयल, एएसपी अमरिंदर सिंह, डीएसपी कंवलजीत सिंह, हरविंदर सिंह, रजत गुलिया, आशीष चौधरी, राजीव मिगलानी समेत सभी थाना प्रभारी, सीआईए व सुरक्षा शाखा इंचार्ज शामिल रहे। आईजी ने कहा कि होटल और पीजी में समय-समय पर जांच की जाए। संचालकों को सख्त हिदायत दी कि संदिग्ध या शरारती तत्वों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उन्होंने बिना नंबर प्लेट वाहनों, मुंह पर कपड़ा बांधकर घूमने वाले युवकों और संदिग्ध व्यक्तियों पर सख्ती बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि नाकाबंदी केवल औपचारिकता न होकर सख्त कार्रवाई का हिस्सा होनी चाहिए। वहीं, ड्रंक एंड ड्राइव पर विशेष अभियान चलाने और अधिक चालान काटने के निर्देश भी दिए। आईजी ने कहा कि पिछले 10 साल में जघन्य अपराधों में शामिल अपराधियों की निगरानी की जाए और उनकी पूरी वेरिफिकेशन कराई जाए। अगर कोई अब भी आपराधिक गतिविधियों में पाया जाता है, तो उसे जेल भेजा जाए। उन्होंने साफ कहा कि अपराधों की रोकथाम में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। अच्छा काम करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
एक दशक पूर्व जघन्य अपराध में लिप्त रहे अपराधियों की कुंडली खंगालो: आईजी
1