Rudraprayag Weather Update: उत्तराखंड में पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है. इसी क्रम में रविवार को भारी बारिश की वजह से केदारनाथ यात्रा को एक दिन के लिए रोक दिया गया था, जिसे आज सोमवार से फिर से सुचारु रूप से शुरू कर दिया गया है. आज सोनप्रयाग से लगभग पांच हार भक्त केदारनाथ धाम भेजे गये हैं. वहीं बदरीनाथ हाईवे के सिरोबगड़ में खतरा बना हुआ है. वाहन चालक जान हथेली पर रखकर सफर कर रहे हैं.
रुद्रप्रयाग में बीते दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश जारी है. बारिश के चलते रविवार को केदारनाथ धाम की यात्रा को 24 घंटे के लिए बंद किया गया था. लेकिन, आज बारिश के बीच यात्रा को शुरू किया गया है. करीब पांच हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं को सोनप्रयाग में रोका गया था. जिन्हें आज पैदल यात्रा मार्ग से केदारनाथ धाम भेजा गया है.
अलकनंदा और मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ावहीं भारी बारिश की वजह से अलकनंदा और मंदाकिनी नदी के जलस्तर में भी लगातार वृद्धि हो रही है. नदी किनारे रह रहे लोग अलर्ट मोड पर हैं. केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर अतिरिक्त सुरक्षा जवानों को तैनात किया गया है. डेंजर जोन पर यात्रियों को सुरक्षा जवान रास्ता पार करवा रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद प्रशासन भी अलर्ट है.
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का असर बद्रीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर पड़ा रहा है. हाईवे पर जगह-जगह डेंजर जोन सक्रिय हो गए हैं. बद्रीनाथ हाईवे के सिरोबगढ़ में भारी बारिश के चलते पहाड़ी से लगातार भूस्खलन जारी है. बीते तीन दशक से सिरोबगढ़ में भूस्खलन हो रहा है. बावजूद इसके आज तक इसे लेकर कोई खास काम नहीं किया गया है. यहां पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी नहीं किए गए हैं. केदारनाथ हाईवे के भी जगह-जगह पहाड़ों से मलबा और बोल्डर गिर रहा हैं. जिसके चलते खतरा बना हुआ है.
प्रशासन की ओर से यात्रा को देखते हुए तमाम इंतज़ाम किए जा रहा है. सरकार ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वो मौसम को देखते हुए चारधाम यात्रा करें. किसी तरह का खतरा न लें, जरा सी असावधानी जानलेवा हो सकती है.
इनपुट- रोहित डिमरी
एक दिन ब्रेक के बाद केदारनाथ यात्रा फिर शुरू, सोनप्रयाग से 5,000 ज्यादा श्रद्धालु रवाना
1