मोबाइल और टेक्नोलॉजी की दुनिया में Apple का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है. लेकिन अब एक नया नाम भी चर्चा में है सबीह खान, जिन्हें दुनिया की इस सबसे वैल्यूएबल टेक कंपनी ने अपना नया COO नियुक्त किया है. सबसे खास बात यह है कि सबीह खान का नाता भारत से है. जी हां, उनका जन्म उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में हुआ था. आज वो उस मुकाम पर हैं, जहां पहुंचना करोड़ों लोगों का सपना होता है.
कौन हैं सबीह खान?
सबीह खान 1995 से Apple से जुड़े हुए हैं. यानी वो पिछले करीब 30 सालों से इस कंपनी के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने कंपनी के ऑपरेशंस और प्रोडक्शन सिस्टम को इतने शानदार तरीके से संभाला है कि खुद Apple के CEO टिम कुक भी उनके काम के मुरीद हैं. अब उन्हें कंपनी का नया ऑपरेशंस हेड यानी COO बना दिया गया है.
शिक्षा
सबीह खान ने अमेरिका की तुलाने यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग और फिर एमबीए की डिग्री हासिल की. हालांकि उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा भारत में ही पूरी की थी. भारत के एक सामान्य शहर से निकलकर अमेरिका के कॉर्पोरेट वर्ल्ड में अपनी पहचान बनाना आसान नहीं था, लेकिन सबीह ने इसे मुमकिन कर दिखाया.
कितनी होती है कमाई?
Barron’s की रिपोर्ट के मुताबिक, सबीह खान से पहले Apple के COO रहे जेफ विलियम्स को 1 मिलियन डॉलर (लगभग 8 करोड़ रुपये) की बेस सैलरी मिलती थी. बोनस और दूसरी सुविधाएं जोड़ने के बाद उनकी कुल कमाई करीब 23 मिलियन डॉलर (लगभग 191 करोड़ रुपये) तक पहुंच जाती थी. माना जा रहा है कि सबीह खान की सैलरी भी इसी के आसपास हो सकती है, लेकिन Apple ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
यह भी पढ़ें- M.Tech की पढ़ाई के लिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन? जानिए EMI और आसान भुगतान का तरीका