एक फिल्म से खुद को सुपरस्टार समझ बैठा था ये एक्टर, फिर यूं डूबा करियर, पहचाना?

by Carbonmedia
()

Priyanshu Chatterjee Movies: बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं. जिनकी पहली ही फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही और इससे उन्हें खूब फेम भी मिला. लेकिन इनमें से कई उस स्टारडम को संभाल नहीं पाए और घमंड में चूर हो गए. आज ऐसे ही एक एक्टर से आपको मिलवाने जा रहे हैं.
घमंड ने बर्बाद किया इस एक्टर का करियर
दरअसल हम बात कर रहे हैं. साल 2001 में आई रोमांटिक फिल्म ‘तुम बिन’ के एक्टर प्रियांशु चटर्जी की. आपको भी ये चार्मिंग स्टार याद तो जरूर होगा. फिल्म में उनकी एक्टिंग और लुक ने फैंस को खूब दिल जीता था. फिल्म भी बड़े पर्दे पर सुपरहिट रही थी. यही वजह थी कि प्रियांशु भी खुद को सुपरस्टार समझने लगे थे.

इन फिल्मों में एक्टर ने किया था काम
प्रियांशु ‘तुम बिन’ के बाद ‘आपको पहले भी कहीं देखा है’, ‘पिंजर’, ‘जूली’ और ‘दिल का रिश्ता’ जैसी फिल्मों में नजर तो आए, लेकिन एक्टर कोई भी फिल्म पहली की तरह सफलता हासिल नहीं कर पाई. एक्टर ने करीब 20 फिल्मों में काम किया, इसमें से ज्यादातर फ्लॉप ही रही थी. इसके बाद प्रियांशु के सिर से भी स्टारडम का नशा उतर गया और वो कई साल बड़े पर्दे से दूर रहे.
इस फिल्म में नजर आए थे प्रियांशु
वहीं बॉलीवुड में फ्लॉप होने के बाद एक्टर बंगाली सिनेमा में चले गए. वहां काम करने के कई साल बाद प्रियांशु ने फिर से हिंदी फिल्मों में कदम रखा. आखिरी बार उन्हें विक्रांत मैसी के साथ फिल्म ‘12वीं फेल’ में देखा गया था. फिल्म में वो छोटे रोल में नजर आए थे. फैंस ने उनका काम पसंद किया था. आज एक्टर 52 साल के हो चुके हैं. लेकिन उनकी फिटनेस पहले की तरह ही है.

पत्नी से तलाक ले चुके हैं एक्टर
पर्सनल लाइफ की बात करें तो प्रियांशु चटर्जी ने साल 1997 में मालिनी शर्मा से शादी की थी. लेकिन चार साल बाद ही दोनों के बीच दरार आ गई. फिर कपल ने साल 2001 में तलाक ले लिया. अब एक्टर अकेले ही अपनी जिंदगी जी रहे हैं.
ये भी पढ़ें –
रूबीना दिलैक की जा रही है याददाशत? एक्ट्रेस ने शेयर की अजीबोगरीब पोस्ट, फैंस में मची खलबली
 
 
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment