अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय अर्थव्यवस्था को डेड इकोनॉमी वाले बयान पर राजनीति जोरों पर है. ट्रंप के बयान का समर्थन करने पर बीजेपी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. तमिलनाडु बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष के अन्नामलाई ने भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और शशि थरूर के बयानों की तुलना की.
‘एक भारत के लिए बोलता है तो दूसरा विदेशी आकाओं के लिए’
के अन्नामलाई ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “एक ने भारत के हित में बात की और दूसरे ने ऐसे लहजे में बात की जिससे उनके विदेशी आका खुश हों. एक तरफ पूरी दुनिया भारत को उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है तो वहीं विपक्ष के नेता इसके विपरीत सोचते हैं.” उन्होंने कहा, “भारत की तरक्की को लेकर राहुल गांधी अंधे हो चुके हैं. वह भारत को कमजोर करने वाली विदेशी आवाजों को दोहराने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं.”
ट्रंप के बयान का समर्थन करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर सभी जानते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था डेड इकोनॉमी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने सबके सामने फैक्ट रखा.
भारत के पास पास विकल्पों की कमी नहीं- शशि थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने राहुल गांधी से अलग राय रखी. उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका अपनी अनुचित मांगों पर अड़ा रहता है तो भारत को किसी और देश का रुख करना चाहिए. उन्होंने कहा, “हमारी अर्थव्यवस्था चीन की तरह पूरी तरह निर्यात पर निर्भर नहीं है. हमने ब्रिटेन के साथ एक समझौता पहले ही कर लिया और अन्य देशों के साथ भी बातचीत कर रहे हैं. हमारे पास विकल्पों की कमी नहीं है और यही भारत की ताकत है.”
अमेरिका-पाकिस्तान से ऑयल डील पर तंज कसते हुए थरूर ने कहा, “वह तेल भंडार विकसित करने के लिए पाकिस्तान के साथ काम करने जा रहे हैं और पाकिस्तान में तेल खोजने के लिए उन्हें शुभकामनाएं हैं. यह सिर्फ सौदेबाजी की रणनीति हो सकती है क्योंकि आप जानते हैं कि व्यापार को लेकर बातचीत अभी भी जारी है.”
ये भी पढ़ें : भारत को ‘डेड इकोनॉमी’ कहने पर राहुल गांधी ने ट्रंप का किया समर्थन, अब ‘अपनों’ के बयान ही दिखा रहे आईना
‘एक भारत के लिए बोलता है तो दूसरा विदेशी आकाओं के लिए’, राहुल गांधी और शशि थरूर का जिक्र कर बोले अन्नामलाई
1