लुधियाना| शहर के अलग-अलग इलाकों से लुटेरों की दो वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई है। एक वारदात में लुटेरों ने 2 युवकों को लूट लिया। जबकि दूसरी वारदात में पीड़ित युवकों ने दुकान में छिपकर खुद को बचा लिया। पहली वारदात की वीडियो पीएयू रोड पर स्थित सत्यम अस्पताल की है। जिसमें देखा जा सकता है कि दो युवक रात को काम खत्म कर घर लौट रहे हैं। इस दौरान बाइक सवार 3 लुटेरे वहां पर आए। उन्होंने दोनों को घेर लिया। एक युवक तो खुद का बचाव कर फरार हो गया जबकि दूसरे युवक को लुटेरों ने घेर लिया। उसके पास से नकदी व फोन लूटकर ले गए। दूसरी वारदात की वीडियो पवा रोड की है। जहां नाइट ड्यूटी से दो युवक घर को जा रहे थे, तभी बाइक सवार 2 लुटेरे पीछे से आए। दोनों युवक पास में स्थित एक दुकान में जाकर छिप गए। दुकान में भीड़ ज्यादा देख कर आरोपी लुटेरे वहां से भाग गए।
एक युवक से नकदी-फोन छीना, दूसरी वारदात में पीड़ित दुकान में छिपकर बचे
1