एक साल पहले जारी हुआ विमेंस टी-20 वर्ल्डकप का शेड्यूल:12 जून से शुरू होगा टूर्नामेंट; भारत का पहला मैच पाकिस्तान से

by Carbonmedia
()

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल एक साल पहले ही जारी कर दिया है। बुधवार को जारी शेड्यूल के अनुसार, भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ 14 जून को एजबेस्टन करेगी। इसी मैदान पर 12 जून को मेजबान इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 5 जुलाई को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 33 मुकाबले खेले जाएंगे। 12 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा, इंडिया को ग्रुप-ए में रखा
टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही 12 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम हैं। वहीं, ग्रुप-बी में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज हैं। दोनों ग्रुपों की शेष दो टीमों ग्लोबल क्वालिफायर से आएंगी। 5 जुलाई को लॉर्ड्स में फाइनल खेला जाएगा
हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। दोनों सेमीफाइनल मैच 30 जून और 2 जुलाई को ओवल में होंगे और फाइनल 5 जुलाई को लॉर्ड्स में होगा। 24 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के मैच 7 मैदानों पर होंगे। इसमें एजबेस्टन, हैम्पशायर बाउल, हेडिंग्ले, ओल्ड ट्रैफर्ड, द ओवल, ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड और लॉर्ड्स शामिल हैं। इंग्लिश कप्तान नेटली सीवर-ब्रंट ने कहा- यह वर्ल्ड कप यादगार होगा
इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने कहा, वर्ल्ड कप हमेशा खास होते हैं, लेकिन यह वाला कुछ अलग ही लग रहा है, इसमें खेल को सच में बदलने की ताकत है। यह हमारे खेल के लिए एक बहुत बड़ा मौका है और युवाओं को प्रेरित करने व देशभर के फैंस को आकर्षित करने का शानदार अवसर है। अपने देश में, दुनिया की सबसे अच्छी टीमों के खिलाफ, सबसे बड़ी ट्रॉफी के लिए खेलना, यह वाकई यादगार होने वाला है। मैं इसका हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं। यह टूर्नामेंट ना सिर्फ देशभर के फैंस को मशहूर क्रिकेटर्स को लाइव देखने का मौका देगा, बल्कि यह महिलाओं और लड़कियों को क्रिकेट से जुड़ने के लिए प्रेरित करके एक स्थायी बदलाव भी लाएगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment