हरियाणा में रविवार (27 जुलाई) को लगातार दूसरे दिन भी ग्रुप C की सरकारी नौकरी के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) हो रहा है। शनिवार की तरह आज भी यह एग्जाम दो शिफ्टों में है। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे और दूसरी दोपहर सवा 3 बजे शुरू होगी। पेपर लिखने के लिए परीक्षार्थियों को 95 मिनट का समय मिलेगा। आज करीब 6 लाख 73 हजार अभ्यर्थियों को एग्जाम है। इसे लेकर पहली शिफ्ट के लिए साढ़े 7 बजे एग्जाम सेंटर में एंट्री शुरू हो जाएगी। एग्जाम शुरू होने से 45 मिनट पहले सेंटर के गेट बंद हो जाएंगे। वहीं, पहले दिन यानी शनिवार को दोनों शिफ्टों में करीब 6 लाख 70 हजार अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया है। बायोमेट्रिक मैच और परीक्षार्थियों के नाम को लेकर कन्फ्यूजन को छोड़कर दोनों शिफ्टों का एग्जाम शांतिपूर्ण रहा। हालांकि, पलवल में एग्जाम को आते समय 2 अभ्यर्थियों की सड़क हादसे में मौत हो गई। इधर, HSSC चेयरमैन ने बताया है कि एक महीने के अंदर एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। पहले दिन के एग्जाम के PHOTOS… पहले दिन के एग्जाम से जुड़े 5 बड़े अपडेट्स… HSSC चेयरमैन बोले- 1 महीने के अंदर रिजल्ट संभव
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि पहले दिन करीब 90% परीक्षार्थियों के पेपर देने का अनुमान है। पहली शिफ्ट में करीब 3.40 लाख और दूसरी शिफ्ट में परीक्षार्थियों ने 3.30 लाख ने पेपर दिया है। उन्होंने ये भी कहा कि चारों शिफ्ट के एग्जाम पूरे होने के बाद CET का पोर्टल खोला जाएगा। हाईकोर्ट के आदेशानुसार, आरक्षित कैटेगरी वाले अभ्यर्थियों को उनकी कैटेगरी ठीक करने का मौका दिया जाएगा। यह काम अगर 15 दिन में हो गया तो उसके बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा इसमें 1 महीना लग सकता है। ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ ये खबरें भी पढ़ें… पहले दिन 6.70 लाख परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया:बोले- पहली के मुकाबले दूसरी शिफ्ट का पेपर आसान था; 2 अभ्यर्थियों की मौत हुई हरियाणा में शनिवार (26 जुलाई) को ग्रुप C की सरकारी नौकरी के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का पहला दिन रहा। पहले दिन 2 शिफ्टों में एग्जाम हुआ। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 11.45 बजे और दूसरी शिफ्ट में 3.15 बजे से 5 बजे तक एग्जाम हुआ। पूरी खबर पढ़ें… 3 माह की बच्ची लेकर पहुंची मां, PHOTOS:खट्टर ने पूछा- नकल का इंतजाम है क्या; सिख युवक के कड़े को लेकर हंगामा हरियाणा में शनिवार को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) आयोजित किया गया। परीक्षा दो शिफ्ट में हुई। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों की लंबी कतारें लगी थीं। गर्मी के चलते कई छात्र-छात्राएं बेहाल दिखे, हालांकि सिरसा, महेंद्रगढ़ और आस-पास के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी ने कुछ राहत दी। पूरी खबर पढ़ें…
एग्जाम का अंतिम दिन:2 शिफ्ट में 6.73 लाख अभ्यर्थी पेपर देंगे; HSSC चेयरमैन बोले- 1 महीने के अंदर रिजल्ट आएगा
1
previous post