एग्जाम से पहले जान लें 10 जरूरी बातें:पहली बार नकल के केस बनेंगे,मंगलसूत्र-कृपाण ले जाने की छूट, पेन-पेंसिल नहीं लाना होगा

by Carbonmedia
()

हरियाणा में ग्रुप-सी भर्ती के लिए हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) द्वारा आयोजित होने वाले CET एग्जाम के कुछ ही घंटे बचे हैं। 26 व 27 जुलाई को प्रदेश भर में 1,338 सेंटरों पर चार शिफ्टों में ये एग्जाम होगा। इस एग्जाम को लेकर सरकार की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अभ्यर्थियों को निशुल्क बसों से एग्जाम सेंटर तक पहुंचाने के साथ ही नकल रोकने के लिए मेगा प्लानिंग की गई है। तीन साल बाद हो रहे इस एग्जाम को लेकर सरकार की ओर से कुछ अहम बदलाव किए गए गए हैं। कुछ नियमों को और सख्त किया गया है। जैसे नकल रोकने के लिए अनुचित साधन प्रयोग (UMC) केस लागू किया है। अभ्यर्थियों को एग्जाम करने के लिए पेन भी अंदर ही मिलेगा। उनके आने-जाने के लिए 9,045 रोडवेज और प्राइवेट बसों का इंतजाम किया गया है। CET को लेकर 10 जरूरी सवाल जिनका जवाब जानना जरूरी… 1. सवाल: एग्जाम का समय क्या रहेगा? सेंटर पर कितनी देर पहले पहुंचना होगा?
जवाब: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि CET 26 और 27 जुलाई को दो-दो शिफ्टों में होगा। 26 जुलाई को पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 11:45 बजे तक होगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर बाद 3:15 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी। दूसरे दिन यानी 27 जुलाई को भी यही एग्जाम का यही शेड्यूल रहेगा। HSSC की हिदायत के मुताबिक अभ्यर्थियों को एग्जाम शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र में आने को कहा है। हालांकि एक्सपर्ट की राय है कि एग्जाम टाइम से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें, ताकि कोई अफरा-तफरी न हो। 2. सवाल: एग्जाम सेंटर में परीक्षार्थियों को क्या-क्या लेकर जाना है?
जवाब: अभ्यर्थी केवल एडमिट कार्ड का रंगीन प्रिंट आउट और पहचान पत्र लेकर ही भीतर जा सकेंगे। अपने साथ रुपए भी लेकर जा सकेंगे। एग्जाम सेंटर पर इस बार अमृतधारी सिखों को धार्मिक चिह्न पहनने की छूट रहेगी। चूंकि तीज हरियाणा का प्रमुख पर्व है, इसलिए महिलाओं को मंगलसूत्र पहनने की छूट रहेगी। अमृतधारी सिखों तथा शादीशुदा महिलाओं को तय समय से पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा ताकि उनकी जांच हो सके। 3. सवाल: एग्जाम सेंटर में परीक्षार्थी क्या न लेकर जाएं?
जवाब: सीईटी एग्जाम सेंटर में पेन-पेपर या पेंसिल लेकर नहीं जाना है। आयोग की ओर से पेन उपलब्ध कराया जाएगा। हर एग्जाम हॉल में अनिवार्य रूप से घड़ी लगाई जाएगी, इसलिए हाथ में घड़ी पहनकर न जाएं क्योंकि इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी। कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल, ईयर फोन, हैंड वॉच, अंगूठी अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर पर नहीं ले जा सकेंगे। 4. सवाल: एग्जाम में कुल कितने प्रश्न आएंगे?
जवाब: हरियाणा सीईटी ग्रुप सी के लिए जनरल नॉलेज, हरियाणा जनरल नॉलेज, मैथ, रीजनिंग, जनरल साइंस, अंग्रेजी, हिंदी और कंप्यूटर जैसे विषयों को शामिल किया गया है। रिटेन एग्जाम में 100 प्रश्न होंगे, जिन्हें 1 घंटे 45 मिनट में हल करना होगा, और कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। 5. सवाल: एग्जाम के लिए कुल कितना समय मिलेगा?
जवाब: सीईटी एग्जाम के लिए 1 घंटा 45 मिनट का टाइम अभ्यर्थियों के लिए तय किया गया है। प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे। एग्जाम पूरी तरह से ओएमआर बेस्ड होगा। 6. सवाल: अगर समय पूरा हो गया और सवाल बच गए तो क्या अतिरिक्त समय मिलेगा?
जवाब: फिक्स टाइम पूरा होने के बाद अभ्यर्थियों को बचे हुए सवालों को हल करने के लिए कोई भी अतिरिक्त टाइम नहीं दिया जाएगा। 7. सवाल: परीक्षा को लेकर क्या गाइड लाइन हैं, DO’s and Don’ts
जवाब: हरियाणा सीईटी एग्जाम के लिए कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। एग्जाम ऑफलाइन (OMR शीट पर) आयोजित किया जाएगा। इसमें 100 प्रश्न होंगे, प्रत्येक के चार विकल्प होंगे। कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी, लेकिन यदि आप किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहते हैं, तो आपको 5वें गोले को भरना होगा, अन्यथा 0.95 नंबर काट लिए जाएंगे। 8. सवाल: नकल रोकने के लिए क्या खास इंतजाम हैं?
जवाब: सरकार ने नकल रोकने के लिए सख्त इंतजाम किए हैं, जिसमें संवेदनशील केंद्रों पर इंटरनेट बंद करना भी शामिल है। इसके अलावा नकल करने वाले पर पहली बार अनुचित साधन प्रयोग का केस (UMC) बनेगा। यह परीक्षा के समय या बाद में भी बनाया जा सकेगा। एग्जाम खत्म होने के बाद भी आयोग परीक्षा केंद्र में लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच करेगा, यदि इसमें कोई अभ्यर्थी संदिग्ध गतिविधि करते दिखाई दिया, तो उस पर नकल का केस बनाया जाएगा। परीक्षा में नकल या अनुचित साधनों के इस्तेमाल पर अभ्यर्थी 5 साल तक HSSC की कोई भी एग्जाम नहीं दे पाएगा। इन्हें इस समयावधि तक परीक्षाओं के लिए डी-बार किया जाएगा। यही नहीं इस बार सीईटी के प्रश्न पत्रों के लिफाफों की सील पहले अभ्यर्थियों को दिखाई जाएगी। एग्जाम सेंटर के हर कमरे में 4-4 सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। परीक्षा में 24 अभ्यर्थियों पर एक टीचर की ड्यूटी होगी। 300 अभ्यर्थियों पर एक सुपरिंटेंडेंट नियुक्त होगा। स्टाफ नकल में संलिप्त मिला तो विभागीय कार्रवाई होगी। अभ्यर्थियों की हाजिरी बायोमेट्रिक व आइरिस से लगाने की तैयारी है। परीक्षा में करीब 13 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। 9. सवाल: प्रश्न पत्र को परीक्षार्थी अपने साथ ले कर जा सकते हैं या जमा करवाना होगा?
जवाब: कॉमन एलिजिबलिटी टेस्ट में मिलने वाले प्रश्न पत्र को परीक्षार्थी साथ ले जा सकेंगे। इस बारे में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के चेयरमैन एडवोकेट हिम्मत सिंह भी स्पष्ट कर चुके हैं कि अभ्यर्थी परीक्षा के बाद OMR शीट की अभ्यर्थी प्रति और प्रश्न पुस्तिका ले जा सकते हैं। हालांकि चेयरमैन ने यह भी कहा है कि इस बात का ध्यान रखें कि जब तक CET की चारों शिफ्टों के पेपर पूरे नहीं हो जाते, तब तक इसका विश्लेषण न करें। 10. सवाल: परीक्षा केंद्र पर मोबाइल और बैग को रखने सुविधा होगी या बाहर इंतजाम करने होंगे?
जवाब: आयोग की तरफ से बताया गया है कि जो अभ्यर्थी एग्जाम में मोबाइल और बैग लेकर आते हैं तो एग्जाम सेंटर के गेट पर या रूम के बाहर उन्हें रखने की सुविधा मिलेगी। हां, यह भी कहा गया है कि जिन अभ्यर्थियों के साथ उनके परिजन या अन्य लोग साथ आएं तो वह अपना सामान उनके पास भी रखवा सकते हैं। CET के सफल अभ्यर्थियों से जानें वो टिप्स, जिनसे उन्हें सफलता मिली…. इनपुट: संदीप शर्मा, अजय जौली, जितेंद्र पांचाल, कपिल शर्मा और देवेंद्र यादव। —————————— CET से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :- एग्जाम के दिन 20 जिलों में बारिश का अलर्ट:परीक्षा केंद्र के लिए 2 बार बदलेगी बस; किस जिले जाने-ठहरने के क्या इंतजाम हरियाणा में ग्रुप-C के लिए 26 और 27 जुलाई को सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) होगी। इन दिनों के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के 22 में से 20 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। सिरसा, फतेहाबाद में मौसम साफ रह सकता है। जबकि, बाकी जिलों में बारिश हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment